रायपुर // पूर्व छात्रनेता एजाज ढेबर बने रायपुर के नए महापौर । सोमवार को हुए महापौर के चुनाव में एजाज ढेबर को रायपुर नगर निगम का नया महापौर चुना गया है, वे पिछले कार्यकाल में भी पार्षद रहे थे और इस बार निगम चुनाव में वे प्रदेश के सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव जितने वाले पार्षद है, महापौर के लिए हुई वोटिंग के बाद मतगणना में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी एजाज ढेबर ने मृत्युंजय दुबे को हरा दिया है। एजाज ढेबर को 41 वोट मिले,वही निर्दलीय प्रत्याशियों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया, जबकि बीजेपी के पक्ष 29 वोट ही पड़े।

आपको बता दे कि कांग्रेस से महापौर पद के लिए पार्षद प्रमोद दुबे,ज्ञानेंद्र शर्मा और एजाज ढेबर का नाम चल रहा था जिस पर एक राय नही बन पा रही थी लेकिन आज सुबह आखिरकार एजाज ढेबर के नाम पर मुहर लग गई। एजाज ढेबर के महापौर प्रत्याशी बनाये जाने के बाद उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी। वही बीजेपी की ओर से महापौर के लिए पहले चार उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी करते हुए नामांकन भर दिया था। लेकिन बाद में तीन पार्षदों ने अपना नाम वापस ले लिया है। बाद में भाजपा ने महापौर प्रत्याशी मृत्युंजय दुबे को ही बनाया है। लेकिन चुनाव में वो हार गए ,रायपुर निगम में 70 सीट वाली निगम में महापौर के लिए 36 पार्षदों की जरूरत थी।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
