विवेक शर्मा सहित पांच निरीक्षक कोरबा आए
चेलक, पीके सहित चार टीआई का जिले से तबादला
कोरबा। प्रदेश में चल रहे तबादलों के दौर में कोरबा जिले के लिए विभिन्न जिलों से 5 निरीक्षक स्थानांतरित कर भेजे गए हैं। दूसरी ओर कोरबा जिले में पदस्थ 4 निरीक्षकों को दीगर जिलों में स्थानांतरित किया गया है। छ ग शासन के पुलिस मुख्यालय,रायपुर द्वारा जारी तबादला आदेश के अनुसार प्रशासनिक स्तर पर जिन निरीक्षकों का तबादला पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी के द्वारा जारी किया गया है, उनमें – रामकुमार सिंह राणा दुर्ग से कोरबा, राजेश कुमार जांगड़े कबीरधाम से, अविनाश सिंह सरगुजा से, विवेक शर्मा एसीबी/ईओडब्ल्यू रायपुर से तथा अभय सिंह बैस रायगढ़ से कोरबा जिला भेजे गए हैं। इसी तरह कोरबा जिला पुलिस बल में पदस्थ विनोद कुमार कतलम कोरबा से धमतरी, हरदीबाजार चौकी प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चेलक को रायगढ़, करतला टीआई सुनील कुमार को बिलासपुर एवं यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को कोरबा से रायपुर स्थानांतरित किया गया है। माना जा रहा है कि कोरबा जिला स्थानान्तरित किए गए नए निरीक्षकों के आने के बाद जिला स्तर पर भी थाना व चौकियों के प्रभारी बदले जाने की कवायद जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा सकती है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…