• Tue. Jul 8th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

शहीद CDS जनरल बिपिन रावत सहित 12 अन्य शहीदों को शहर के समाजसेवी, नवयुवकों, युवतियों ने दी श्रद्धांजलि… एसपी, एएसपी सहित शहिद परिवारों लोग बड़ी संख्या में रहे उपस्थित…

शहीद CDS जनरल बिपिन रावत सहित 12 अन्य शहीदों को शहर के समाजसेवी, नवयुवकों, युवतियों ने दी श्रद्धांजलि… एसपी, एएसपी सहित शहिद परिवारों लोग बड़ी संख्या में रहे उपस्थित…

बिलासपुर, दिसंबर, 25/2021

तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य को छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के शहीद विनोद चौबे चौक पर शहर के समाजसेवी, नवयुवकों व युवतियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की, इस दौरान मुख्य रूप से जिले कि एसपी पारुल माथुर, एएसपी उमेश कश्यप, सिविल लाइन एसएचओ सनीप रात्रे, पुलिस के जवान सहित शहीद परिवार के लोग उपस्थित रहें और उन्होंने भी हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद होने वाले देश के प्रथम सीडीएस, उनकी पत्नी व अन्य शहिदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

गौरतलब हैं कि इन दौरान शहीद विनोद चौबे चौक पर उपस्थित पुलिस कप्तान पारुल माथुर द्वारा शहीद विनोद चौबे पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की, इस दौरान वहां पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित शहीदो की तस्वीर रखी हुई थी और लोगों ने उस पर फूल चढ़ाए, तत्पश्चात नवयुवकों सहित मौजूद लोगों द्वारा वहां मोमबत्तियां जलाईं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शहिदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिये दो मिनट का मौन भी रखा गया। इसके बाद शहीद परिवार के लोगों को पुलिस कप्तान व अन्य अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने शहिदों के परिवार वालो से उनका हाल चाल भी जाना और उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी किस्म के मदद की जरूरत होने पर वो हमेशा उनके लिये उपलब्ध हैं।

गौरतलब है कि सीडीएस एवं वायु सेना के अन्य शहिदों के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है, मौजूद नवयुवकों द्वारा कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के नायक का इस तरह से चले जाना हम सब को बहुत व्यथित करने वाला था। उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपनी शहादत दी हैं। हमने अपना हीरो खो दिया यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है, सीडीएस जनरल बिपिन रावत के इस दुनिया में नहीं होने की खबर से हर कोई स्तब्ध है, रावत को अपना हीरो मानने वाले युवा भी उनके इस तरह जाने की खबर से व्यथित हैं,शुक्रवार को युवाओं ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी, इस दौरान भावुक युवाओं ने कहा कि वह हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकर अघिजा, नीरज मखीजा, प्रणय श्रीवास्तव, अभिषेक ठाकुर, प्रतिज्ञा सिंह ठाकुर, स्वर्णा गोरहा, अमल जैन, प्रतीक तिवारी, जय परिहार, गजेंद्र साहू, विजय तेजवानी, देवेंद्र द्विवेदी, आशु राजपूत, उपेंद्र कौशिक, पंकज त्रिपाठी, प्रशांत, आशु प्रभात रॉय सहित ढेरों की संख्या में युवा उपस्थित रहें।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed