सब्जी की खेती से श्री रामशरण को हो रहा है लाखों का मुनाफा….
अगस्त, 24 / 2021, बिलासपुर
विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम खजुरी नवागांव के प्रगतिशील किसान रामशरण तिवारी को सब्जी की खेती से सालाना सात से आठ लाख का मुनाफा हो रहा है। वे अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम के साथ उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना को देते है।
रामशरण तिवारी ने बताया कि वे चार एकड़ में बैंगन एवं चार एकड़ में केले की की खेती करते है। पहले परम्परागत तरीके से खेती करते थे लेकिन विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं एवं उन्नत तकनीकी ज्ञान के अभाव में उत्पादन कम होता था। उन्होंने उन्नत तरीके से खेती करने की तकनीक जानने के लिए उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। रामशरण तिवारी को प्रक्षेत्र अधिकारी मनीष साहू ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अब इस तकनीक से सब्जी की खेती करने का मन बना लिया। खेतों में वे ड्रीप पद्धति से सिंचाई कर रहे है। सब्जियों को मल्चिंग सीप पर लगाते है। इससे खरपतवार एवं कीट से फसल का बचाव होता है एवं मजदूरी का खर्च भी बचता है। उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए सहयोग से आज वे सफलतापूर्वक सब्जी की खेती कर रहे है। इससे उनके 10 सदस्यीय परिवार का भरण पोषण अच्छे से हो रहा है। इस साल बंपर पैदावार से उनके चेहरे की मुस्कान और आय के स्त्रोत में बढ़ोत्तरी हुई है।
Author Profile
Latest entries
 बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी! बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी!
 राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
