शशि कोंन्हेर
सांई बाबा को लेकर परभणी जनपद के पाथरी और शिरडी के बीच का विवाद अब मुम्बई हाईकोर्ट जा पहुचा है।महाराष्ट्र के मुख्यमंन्त्री श्री उद्धव ठाकरे द्वारा पाथरी के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा से शुरू हुआ यह विवाद कब खत्म होगा यह नहीं कहा जा सकता। मुख्यमंन्त्री उद्धव ठाकरे ने बड़ी मुश्किल से इस विवाद में झुलस रहे अपने हाथ को बचा लिया है।
लेकिन अब औरंगाबाद जिले के पैठनी साड़ियों के लिये प्रसिद्ध पैठण जनपद के धुपखेड़ा गांव के लोगों ने दावा किया है कि सांई बाबा का अवतरण सवसे पहले धुपखेड़ा में ही हुआ था। ग्रामीणों का तर्क है कि सांई बाबा के बारे में प्रामाणिक मानी जाने वाली पुस्तक सांई चरित्र में भी इस बात का जिक्र किया गया है।
गांव वालों का कहना है कि सबसे पहले सांई बाबा धुपखेड़ा में ही अवतरित हुए फिर शुरुवात के कुछ साल उन्होंने यही गुजारे । ऐसे में पैठन और शिरडी की बजाय विकास निधि का धुपखेड़ा गांव का दावा ज्यादा मजबूत है।ईस गांव के लोगो ने मुख्यमंन्त्री उद्धव ठाकरे से मांग की है कि वे बिना देर किए धुपखेड़ा गाँव के विकास के लिये भरपूर विकास निधि देने की घोषणा करें।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized03/07/2025वृक्ष महोत्सव : दीया छत्तीसगढ़ का सकारात्मक प्रयास… पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने किया पौधारोपण…
बिलासपुर03/07/2025बिलासपुर में BNI BELIEVERS द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 6 जुलाई को…
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…