रायपुर // छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया में चल रही अपनी एक खबर को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि कोरोना से छत्तीसगढ़ के 6 हजार लोगों की मौत की बातें मेरे द्वारा नहीं कही गई है, सिंहदेव ने कहा कि आज मैंने ऐसा कोई बयान ही नहीं दिया है, दो महीने पहले शोधकर्ताओं ने जो अनुमान लगाया था, उसके आधार पर तैयारी को लेकर मैंने बातें कही थी, कहा था कि कोरोना संक्रमण से लड़ने स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। सिंहदेव ने कहा कि कुछ लोग मेरे नाम से अफवाह उड़ा रहे हैं ।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक्सपर्ट का आंकलन है कि कोरोना छत्तीसगढ़ में 30 फीसदी तक पहुँच सकता है, मेरा अनुमान 10 फीसदी तक का है, मैं एक्सपर्ट के आंकलन के आधार पर कोरोना के संक्रमण बढ़ने की बात कहते आ रहा हूँ, कोरोना से जंग लड़ने राज्य सरकार पर्याप्त व्यवस्था कर रही है । मैं तो पहले से ही ये बताते आया हूं कि हमारे जो शोधकर्ता है, जो विश्व स्तर के हैं देश के हैं हमारे राज्य के हैं उनके अनुमान हैं उनको आपके सामने रखता हूं. उनके शोध के आधार पर ही हम कुछ तैयारी कर चुके हैं और कुछ कर रहे हैं।
टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना जैसे मामले पर मेरे बिना बोले मेरे नाम से कुछ भी न चलाएं, लगातार मेरे पास फ़ोन आ रहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया में मेरे नाम से करोना से 6 हजार लोगों के मरने की ख़बर चलाए जा रहे हैं, वे ऐसा न करें । कोरोना संकट के समय ऐसी खबरों से बचना चाहिए ।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर21/11/2024नायब तहसीलदार v/s सरकंडा थाना… तहसीलदारों के बाद राजस्व पटवारियों ने खोला मोर्चा… मांगो पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन को देंगे पूर्ण समर्थन…
- बिलासपुर21/11/2024चैरिटी फेस्टिवल ‘चाय बनेगी स्याही’ का आयोजन 22 से… रिवर व्यू में होगा तीन दिवसीय आयोजन… जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा फंड…
- बिलासपुर21/11/2024बिलासपुर: सरकंडा में अनियंत्रित हाइवा ने ली युवक की जान…
- Uncategorized20/11/2024दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक के पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू 3 दिसंबर को…