रायपुर // छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया में चल रही अपनी एक खबर को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि कोरोना से छत्तीसगढ़ के 6 हजार लोगों की मौत की बातें मेरे द्वारा नहीं कही गई है, सिंहदेव ने कहा कि आज मैंने ऐसा कोई बयान ही नहीं दिया है, दो महीने पहले शोधकर्ताओं ने जो अनुमान लगाया था, उसके आधार पर तैयारी को लेकर मैंने बातें कही थी, कहा था कि कोरोना संक्रमण से लड़ने स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। सिंहदेव ने कहा कि कुछ लोग मेरे नाम से अफवाह उड़ा रहे हैं ।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक्सपर्ट का आंकलन है कि कोरोना छत्तीसगढ़ में 30 फीसदी तक पहुँच सकता है, मेरा अनुमान 10 फीसदी तक का है, मैं एक्सपर्ट के आंकलन के आधार पर कोरोना के संक्रमण बढ़ने की बात कहते आ रहा हूँ, कोरोना से जंग लड़ने राज्य सरकार पर्याप्त व्यवस्था कर रही है । मैं तो पहले से ही ये बताते आया हूं कि हमारे जो शोधकर्ता है, जो विश्व स्तर के हैं देश के हैं हमारे राज्य के हैं उनके अनुमान हैं उनको आपके सामने रखता हूं. उनके शोध के आधार पर ही हम कुछ तैयारी कर चुके हैं और कुछ कर रहे हैं।
टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना जैसे मामले पर मेरे बिना बोले मेरे नाम से कुछ भी न चलाएं, लगातार मेरे पास फ़ोन आ रहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया में मेरे नाम से करोना से 6 हजार लोगों के मरने की ख़बर चलाए जा रहे हैं, वे ऐसा न करें । कोरोना संकट के समय ऐसी खबरों से बचना चाहिए ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
बिलासपुर26/10/2025“अरपा तट पर गूंजी श्रद्धा की गूंज: छठ माता के भक्तों ने की महाआरती, मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद
