
बिलासपुर // सरकंडा पुलिस को हत्या के मामले में लगभग 1 माह से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। उक्त आरोपी अपने एक साथी के साथ चांटीडीह में रहने वाले एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी है। इस बाबत पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर 2020 को चांटीडीह मोहल्ले में रहने वाली रजिया बेगम नामक महिला ने सरकंडा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके लड़के को शिया अली नामक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू के वार से घायल कर दिया है। इस रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उसे विवेचना में लिया गया। इसी बीच आरोपियों के द्वारा चाकू मारकर घायल किए गए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस पर सक्रिय हुई पुलिस ने घटना के समय से फरार आरोपियों में से एक शिया अली को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपियों में से एक शाहरुख अली उर्फ शारो, ईरानी मोहल्ला के अपने घर में छुपा हुआ है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस के द्वारा उसके घर पर छापा मारकर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने हत्या की वारदात में अपने संलिप्त होने की बात कबूल कर ली है। बहरहाल, पुलिस द्वारा शाहरुख अली उर्फ शारो पिता शेरखान अली को चांटीडीह ईरानी मोहल्ले में पास स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Author Profile
Latest entries
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
