बिलासपुर, जून, 06/2025
अवैध गैस सिलेन्डर रिफिलिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार… रिफिलिंग मशीन सहित 6 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त…
बिलासपुर पुलिस ने अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से रिफिलिंग मशीन और 6 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1985 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरकंडा थाना टीम ने कार्रवाई से की है। लंबे वक्त से घरेलू गैस सिलेंडर की रिफिलिंग का काला कारोबार संचालित हो रहा था। इस कार्रवाई से अवैध सिलेंडर की गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। आरोपियों के नाम जितेंद्र पटेल और मानस साहू हैं, जो कि बिलासपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आर्य गैस रिपेयरिंग के संचालक जितेन्द्र पटेल अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर रिफिलिंग करते हुये मिला जिसके दुकान की तलाशी पर 4 सिलेण्डर बरामद हुआ इसी प्रकार पूर्णिमा किचन गैस रिपेयरिंग संचालक मानस साहू गैस रिफिलिंग करते हुये मिला जिसके दुकान की तलाशी पर 2 नग सिलेण्डर बरामद हुआ, आरोपियों के कब्जे से कुल 6 नग बरामद सिलेण्डर को विधिवत् जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक वस्तु अधि. 1985 के तहत् कार्यवाही किया गया है।
Author Profile
Latest entries
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां
बिलासपुर08/09/2025“रावण दहन पर अड़े अरपांचल लोक मंच अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, बोले– भले जेल जाना पड़े, पर परंपरा नहीं टूटेगी”…
बिलासपुर08/09/2025वोट चोर–गद्दी छोड़ आंदोलन से कांग्रेस ने दी भाजपा को सीधी चुनौती” “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर बनाई सरकार : दीपक बैज”
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह 2025 : संगीत, खेल और उत्सव से सजा अग्रवाल समाज