बिलासपुर // राजमिस्त्री को मूर्ख बनाकर….’मै कौन बनेगा करोड़पति” से फोन कर रहा हूं, आप को 25 लाख रु का इनाम मिला है। उक्त रकम आप के खाते में जमा करने के लिये आपको 47 हजार रु देना होगा,यह कहा गया।इसके बाद राजमिस्त्री ने ठग के बताए खाता नंबर में चार किश्त में 36 हजार जमा कराये। 36 हजार जमा करने के बाद भी जब उसे 25 लाख रूपय की इनामी रकम का कुछ अता पता नही चला तो उसे ठगी का शिकार होने की जानकारी हुई। पीडित की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेन्डरवा निवासी राजमिस्त्री भरत लाल धीवर के मोबाईल में 3 फरवरी को फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम बताया व् कहा कि ‘कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा हूं! आप का 25 लाख रु का इनाम निकला है। इनाम की राशि लेने आपको 47 हजार रूपये जमा करना होगा’। इसके साथ उसने एसबीआई का खाता नंबर 3895529960 नंबर व् आईएफसी कोड बताया। भरत लाल ने उक्त खाता नंबर में चार किश्त में 36 हजार रूपये जमा करा दिया। 36 हजार देने के बाद उसे ठगी का शिकार होने की जानकारी हुई। इस पर उसने रतनपुर थाना में ठग के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
