बिलासपुर // सरकंडा थाना अंतर्गत चंद्रकांता कालोनी में रहने वाले अमित पाटले के घर से अक्टूबर माह में करीब 7 लाख रुपए की हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपी सहित चार खरीददारों को गिरफ्तार किया है, वही चोरी का एक आरोपी लाला कुमार अभी भी फरार है, पुलिस ने चोरी गए जेवर भी चोरों से बरामद कर लिया है ।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आकाश नगर सरकंडा निवासी चांदनी भारद्वाज ने 1 नवम्बर को सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर में मरम्मत का कार्य होने के चलते वो अपने भाई अमित पाटले के घर चंद्रकांत कालोनी में रहने चले गए थे जिसके बाद वो अपने पैतृक घर चले गए थे वापस आने पर घर का ताला टूटा हुआ मिला जिसके बाद अंदर देखने पर घर की अलमारी से नगदी समेत सोने चाँदी के जेवर गायब थे। रिपोर्ट के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस ने चिंगराजपारा के आदतन बदमाश गोलू वर्मा और सतीश वर्मा को पूछताछ के लिए पकड़ कर लाया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी करने की बात मानी और बताया की चोरी करने से पहले वो कालोनी की रेकी की थी घर मे ताला लगा देख चोरी की योजना बनाई फिर दोनों ने अपने एक और साथी को चोरी की योजना में शामिल कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया । आरोपी गोलू वर्मा पहले भी चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है

खरीददार भी हुए गिरफ्तार …
चोरी किये माल को आरोपियों ने मोहल्ले की ही छैलूबाई के माध्यम से सोनार हीरा सोनी, राजू सोनी और लक्ष्मीनारायण पटेल को बेचने की बात कही जिसके बाद पुलिस ने चारों खरीददारों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी हुए सोने के बिस्किट, हीरे की अंगूठी,चैन सहित और भी माल बरामद किया है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized23/10/2025शहीदों की शौर्यगाथा को सलाम : पुलिस स्मृति दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह संपन्न
Uncategorized23/10/2025छठ महापर्व की धूम: तोरवा छठ घाट पर उमड़ेगी आस्था की लहर, 60 हजार श्रद्धालु करेंगे सूर्य को अर्घ्य… प्रशासन ने की तैयारी की समीक्षा बैठक
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
