• Sun. Dec 22nd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

81 पटवारियों का तबादला, राजस्व महकमे में मचा हड़कंप, किसी को जंगल तो किसी को शहर में मिली पोस्टिंग, देखिए तबादला सूची..

जिला प्रशासन की माथा पच्ची के बाद आखिरकार जिले के 81 पटवारियों की तबादला सूची जारी कि गयी । स्थानांतरण सूची बनाने में प्रशासन को काफी जद्दोजहद करना पड़ा क्योंकि पटवारियों ने अपने अपने स्तर पर हर तरह से अपना तबादला रुकवाने और मलाईदार जगह पाने के लिए हर संभव अप्रोच लगाने में कोई कसर नही छोड़ी ।। लेकिन ऐसे पटवारियों की अप्रोच कही काम ना आई इन सब को कलेक्ट ने बाहर का रास्ता दिखा दिया ।

मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर ने जिला स्तर पर प्रशासनिक दृष्टिकोण से पटवारियों का नवीन पदस्थापना सूची जारी कि है। कलेक्टर द्वारा कुल 81 पटवारियों के बीच फेरबदल किया गया है तबादले की खबर से पटवारियों और राजस्व महकमे में खलबली मच गयी है। माना जा रहा है कि राजस्व से जुड़े मामलो को लेकर पिछलें कुछ समय से लगातार पटवारियों की शिकायत मिल रही थी इसलिए ही सभी पटवारियों का हल्का बदला गया है ।। तबादला सूची ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *