प्रयास आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में मिली 12 वी कक्षा के छात्र की लाश…
बिलासपुर, दिसंबर, 11/2021
बिलासपुर जिले में सन्चालित प्रयास आवासीय विद्यालय के बाथरूम में 12 वी कक्षा के छात्र की लाश मिली हैं। छात्र सुबह नहाने गया उसके बाद कई घण्टो तक बाहर नही निकला। दरवाजा तोड़ कर देखने मे उसका शव बरामद हुआ है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र स्थित रमतला में प्रयास आवासीय विद्यालय आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत सन्चालित हैं। यहां बागबहरा का रहने वाला छात्र प्रफुल्ल मिश्रा रहकर 12 वी कक्षा में पढ़ाई करता था। आज सुबह वह ब्रश करने व नहाने के लिये हॉस्टल के बाथरूम में गया। उसके बाद कई घण्टो तक बाहर नही आने पर साथी छात्रो ने लगभग 4 से 5 घण्टे बाद बाथरूम के पास जा कर बाहर से आवाज लगाई। पर किसी भी किस्म का जवाव नही मिलने से अनहोनी की आशंका के चलते छात्रो ने इसकी सूचना हॉस्टल अधीक्षक को दी और बाथरूम का दरवाजा धक्का दे कर खोला। बाथरूम का दरवाजा खुलने पर छात्र प्रफुल्ल मिश्रा बेहोश पड़ा हुआ था,चेक करने पर उसकी साँसे भी नही चल रही थी। तत्काल घटना की सूचना कोनी थाने को दी गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस छात्र को सिम्स अस्पताल ले कर गयी जहा छात्र को परीक्षण के उपरांत डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
हॉस्टल अधीक्षक ने इसकी सूचना बच्चे के परिजनों को दी। बच्चे के परिजन भी बिलासपुर पहुँचने वाले है। मामले में कोनी टीआई सुनील कुर्रे ने बताया कि बच्चा अकेला ही बाथरूम में था जहां से उसके शव को बरामद किया गया हैं। बच्चे के परिजनों के आने पर उनसे जानकारी ली जाएगी की बच्चे को किसी भी किस्म की बीमारी तो नही थी। इसके अलावा मौत के स्प्ष्ट कारणों को जानने के लिये पोस्टमार्टम भी करवाया जा रहा है। जिससे कि मौत की स्प्ष्ट वजह पता चल सके।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized22/12/2025न्यायधानी को मिला दूरदर्शी नेतृत्व, विकास के नए अध्याय की शुरुआत… आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने संभाली नगर निगम की कमान, स्वच्छता-अरपा उत्थान को दी सर्वोच्च प्राथमिकता…
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
