कानन जूं बनता जा रहा बेजुबानों की कब्रगाह… कब थमेगा जानवरों की मौतों का सिलसिला… अब एक भालू की मौत…
बिलासपुर, मार्च, 11/2022
कानन पेंडारी में एक बार फिर एक जंगली जानवर की मौत हो गई है इस बार एक नर भालू की मौत हुई है। भालू की तबीयत खराब होने पर कानन जू प्रबंधन ने उसे केज से शिफ्ट कर अस्पताल में लाया गया था और उसकी मौत गुरुवार को सुबह होने की जानकारी मिली है। मौत का कारण अभी साफ नही हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि भालू की मौत संक्रमण से हो सकती है। कानन ज़ू प्रबंधन ने भालू के बिसरा को बरेली वाइल्ड लाइफ लेबोरेटरी भेजा गया है जहाँ जांच के बाद मौत के सही कारण की जानकारी हो सकेगी। कुछ दिनों पहले हिप्पोपोटामस की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, इसके पहले बाघ की मौत और पिछले पखवाड़े भालू की मौत हुई थी और उसी भालू के भाई की गुरुवार को मौत हुई है।
बिलासपुर के कानन पेंडारी ज़ू में जंगली जानवरों की मौत का सिलसिला खत्म होने का नाम नही ले रहा है।एक तरफ वाइल्ड लाइफ प्रेमियों को बेजुबानो की मौत निराश कर रही है तो वही बेशकीमती जानवरो की मौत ने ज़ू प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर की है।
बिलासपुर संभाग के एक मात्र ज़ू बिलासपुर के पेंडारी ग्राम में स्थित है यहां लगभग 6 सौ प्रकार के जंगली जानवर है जिनमे चरिंदे और परिंदे शामिल है।यहा मौत के आंकड़े भी ज्यादा सामने आते हैं। कुछ सालों में यहां पर बेशकीमती जंगली जानवरों की मौत हो चुकी है दो काले तेंदुए, शेर, बाघ, शुतुरमुर्ग, हिप्पो,तेंदुआ यहां बेहतर इलाज के अभाव में मर चुके हैं इसके अलावा एक बार में 22 चीतलों की मौत का मामला भी सामने आ चुका है। 22 चीतलों की मौत का कारण आज तक स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। चार माह में ही 9 जानवरो की मौत हो चुकी है। कानन ज़ू में एक के बाद एक वन्य जीवों की मौत हो रही है। बीते 4 माह यानी मार्च से अब तक 9 वन्य प्राणियों की जान जा चुकी है, और कानन के अफसर हाथ पे हाथ धरे बैठे है। जानवरों की मौत पर कानन प्रबंधन कभी बीमार तो कभी उम्रदराज होंने को मौत की वजह बताता रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि कानन में घायल और बीमार वन्य जीवों का सही तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते वन्य प्राणियों की मौत हो रही है। बीते 4 माह में मौत पर नजर डालें तो अधिकांश वन्य प्राणी घायल थे, जिन्हें चोट लगी थी।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized22/12/2025न्यायधानी को मिला दूरदर्शी नेतृत्व, विकास के नए अध्याय की शुरुआत… आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने संभाली नगर निगम की कमान, स्वच्छता-अरपा उत्थान को दी सर्वोच्च प्राथमिकता…
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
