डॉ सी वी रामन विश्वविद्यालय में NCC के कंबाइन एनुअल ट्रेनिंग कैंप पहले चरण का समापन… प्रशिक्षण में सीखे गुर… दक्षता से बढ़कर किया प्रदर्शन… रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति…
बिलासपुर, अगस्त, 03/2022
डॉ सी वी रामन विश्वविद्यालय में 22 जुलाई से चल रहे एनसीसी के कंबाइन एनुअल ट्रेनिंग कैंप पहले चरण का समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने 10 दिनों की ट्रेनिंग के बाद अपनी दक्षता के एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किए। साथ ही अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर ड्रिल कंपटीशन में सीवीआरयू के कैडेट्स ने प्रथम स्थान, वादविवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, और ग्रुप डिस्कशन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। कैंप में विश्वविद्यालय के 49 कैडेट शामिल हुए थे। इनमें से 7 कैडेट्स का चयन टीएससी के लिए किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ सी वी रामन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में उम्र के अनुसार कई पड़ाव होते हैं , और सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव बचपन और युवा का पड़ाव होता है । यह मुख्य रूप से स्कूली, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय जीवन का होता है । जिसमें वे अपने जीवन को अपनी इच्छा से जीना पसंद करते हैं। बीते 10 दिनों में विश्वविद्यालय में हमने कैडेट्स के अनेक रंग देखे हैं , जो बहुत ही अनुशासन के साथ ही साथ ऊर्जा और उमंग से भरे थे। दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न दक्षता के गुण सीखे हैं जो कि एक एनसीसी के कैडेट्स के लिए बेहद अनिवार्य है । हमने विश्वविद्यालय में कैडेट्स के साथ एक अलग रंग को महसूस किया है। इस अवसर पर कैडेट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी । एक से बढ़कर एक देशभक्ति, पारंपरिक और अन्य गीतों में युवा थिरकते नजर आए। सभी ने अपने अपने अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी कैडेट्स को पुरस्कार बांटे और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की सम कुलपति प्रोफेसर जयति चटर्जी, डिप्टी रजिस्ट्रार राकेश मिश्रा, कर्नल सतीश गुप्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल संजीत राय, सूबेदार मेजर रंजीत सिंह, सीवीआरयू के एनसीसी अधिकारी संदीप सिंह, डॉ शंकर यादव सहित सभी स्कूल और कॉलेज के एनसीसी अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण मे सीखे सभी गुर…
विश्ववद्यालय प्रांगण में 10 दिनों तक एनसीसी कैडेट्स ने व्यायाम , परेड , राइफल ट्रेनिंग ,शूटिंग, सलामी, ड्रिल, फायर सेफ्टी ट्रेनिंग, यातायात प्रशिक्षण सहित अनेक गुर सीखे । इसके साथ साथ कैडेट्स के बीच अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें की ड्रिल, वाद विवाद प्रतियोगिता , फायरिंग, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
सीवीआरयू ड्रिल में प्रथम, वादविवाद और ग्रुप डिस्कशन द्वितीय…
10 दिनों तक चले पहले चरण के ट्रेनिंग कैंप के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें सभी कैडेट्स ने बहुत ही उत्साह से हिस्सा लिया। इस दौरान ड्रिल कंपटीशन में डॉक्टर सी वी रामन विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने पहला स्थान अर्जित किया है । इसी तरह वादविवाद प्रतियोगिता में सीवीआरयू के कैडेट्स ने दूसरा स्थान व ग्रुप डिस्कशन में सीवीआरयू कैडेट्स ने दूसरा स्थान बनाया है। इसी तरह कैंप में विश्वविद्यालय के 49 कैडेट शामिल हुए थे । इनमें से 7 कैडेट्स का चयन टीएससी के लिए किया गया है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…