बीच चौराहे गुंडागर्दी… बैट ये युवक की ताबड़तोड़ पिटाई का वीडियो वायरल… थाने से चंद कदम की दूरी की घटना… पुलिस की पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल…
बिलासपुर, सितंबर, 01/2022
बिलासपुर में देर रात सड़क पर एक युवक को बैट से ताबड़तोड़ पिटाई की जारी थी, घटना का इसका वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया है।
मारपीट का वीडियो जारी होने के बाद शहर की पुलिसिंग पर सवाल उठ रहे है वीडियो देर रात का बताया जा रहा है। आखिर मुख्य मार्ग में हो रही मारपीट में एक युवक को 2 लोग मिलकर बल्ले से बेदर्दी से मार रहे है। लेकिन शहर के वीईपी थाने के पास हुई घटना के वक़्त आखिर कहा थी पेट्रोलिंग पार्टी थाने के चंद कदम की दूरी पर हुई मारपीट की घटना ने पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर दिए है। इस घटना के वीडियो में एक लड़की भी नजर आ रही है। यह वीडियो मगरपारा का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद घटना से जुड़े लोगों की तलाश कर उन कार्यवाही करने की बात पुलिस कर रही है।
शहर की पुलिसिंग पर सवाल खड़े करते ये मारपीट के वीडियो से समझा जा सकता है कि अपराधियों पर पुलिस का कोई डर नही है। बल्ले के दम पे बीच चौराहे पर युवक की बेखौफ होकर पिटाई की जा रही। मार खाने वाला युवक कौन है और किस कारण उसकी पिटाई हो रही ये अभी जानकारी नही मिल पाई ही। लेकिन सूत्रों का कहना है मार खाने वाला युवक सकरी क्षेत्र का है।
बीती रात मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में सरकंडा पुलिस एक्टिव हुई और इस घटना से जुड़े एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस ने एक युवक को हिरासत लिया है जिससे अभी पूछताछ की जा रही है वही इस मामले में पुलिस के बड़े अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।
इस मामले को लेकर एएसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया की घटना की जानकारी मिली है प्रार्थी की तलाश की जा रही है। मामले में कार्यवाही की जाएगी।
Author Profile
Latest entries
- प्रशासन23/12/2024अवैध प्लाटिंग के खिलाफ शासन और प्रशासन की दोहरी निति… कुदुदंड में कार्रवाई तो बिरकोना के आदिवासी भूमि मामले में कार्यवाही के बाद प्रशासन ने चुप्पी साधी… क्या है माजरा,क्यों नहीं कराई गई एफआईआर… किसने करा दी सेटिंग ?..
- बिलासपुर22/12/2024विधायक सुशांत बनें जेडआरयूसीसी के सदस्य… रेल सेवा संबंधित विषयों पर देंगे सुझाव…
- राजनीति22/12/2024शैलेन्द्र यादव बने भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष…
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…