बीच चौराहे गुंडागर्दी… बैट ये युवक की ताबड़तोड़ पिटाई का वीडियो वायरल… थाने से चंद कदम की दूरी की घटना… पुलिस की पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल…
बिलासपुर, सितंबर, 01/2022
बिलासपुर में देर रात सड़क पर एक युवक को बैट से ताबड़तोड़ पिटाई की जारी थी, घटना का इसका वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया है।
मारपीट का वीडियो जारी होने के बाद शहर की पुलिसिंग पर सवाल उठ रहे है वीडियो देर रात का बताया जा रहा है। आखिर मुख्य मार्ग में हो रही मारपीट में एक युवक को 2 लोग मिलकर बल्ले से बेदर्दी से मार रहे है। लेकिन शहर के वीईपी थाने के पास हुई घटना के वक़्त आखिर कहा थी पेट्रोलिंग पार्टी थाने के चंद कदम की दूरी पर हुई मारपीट की घटना ने पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर दिए है। इस घटना के वीडियो में एक लड़की भी नजर आ रही है। यह वीडियो मगरपारा का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद घटना से जुड़े लोगों की तलाश कर उन कार्यवाही करने की बात पुलिस कर रही है।
शहर की पुलिसिंग पर सवाल खड़े करते ये मारपीट के वीडियो से समझा जा सकता है कि अपराधियों पर पुलिस का कोई डर नही है। बल्ले के दम पे बीच चौराहे पर युवक की बेखौफ होकर पिटाई की जा रही। मार खाने वाला युवक कौन है और किस कारण उसकी पिटाई हो रही ये अभी जानकारी नही मिल पाई ही। लेकिन सूत्रों का कहना है मार खाने वाला युवक सकरी क्षेत्र का है।
बीती रात मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में सरकंडा पुलिस एक्टिव हुई और इस घटना से जुड़े एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस ने एक युवक को हिरासत लिया है जिससे अभी पूछताछ की जा रही है वही इस मामले में पुलिस के बड़े अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।
इस मामले को लेकर एएसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया की घटना की जानकारी मिली है प्रार्थी की तलाश की जा रही है। मामले में कार्यवाही की जाएगी।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर25/08/2025“बदले की राजनीति का शिकार बना रहा निगम प्रशासन… अवैध प्लॉटिंग से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं : लक्ष्मीनाथ साहू”…
बिलासपुर24/08/2025जश्ने मिलादुन्नबी की आमद पर स्पिन बादशाह वेलफ़ेयर फाउंडेशन का अनोखा जश्न – वृक्षारोपण से दी पर्यावरण संरक्षण की सौगात
Uncategorized24/08/2025फर्जी आर्मी आईडी के सहारे गांजा तस्करी… हत्थे चढ़े दो अंतरराज्यीय तस्कर.. बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…
Uncategorized24/08/2025फरार वारंटियों पर सरकण्डा पुलिस का शिकंजा, 9 युवक गिरफ्तार