• Thu. Nov 21st, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

प्रदेश के कई जिलों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड… शराब, स्टील, कंट्रक्शन से जुड़े कारोबारियों पर छापे…

प्रदेश के कई जिलों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड… शराब, स्टील, कंट्रक्शन से जुड़े कारोबारियों पर छापे…

रायपुर/बिलासपुर, 07/2022

छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आयकर विभाग ने दबिश दी है।रायपुर, रायगढ़, दुर्ग, भिलाई में टीम ने रेड मारी है, शराब, स्टील और कंस्ट्रक्शन से जुड़े एक दर्जन से अधिक कारोबारियों पर आयकर विभाग ने छापा मार कार्यवाही कर रही है। इनसे जुड़े सीए के दफ्तरों में भी टीम ने छापे मारे है।इनकम टैक्स चोरी की आंशका के चलते ये कार्रवाई की जा रही है. अमलीडीह, कचना, कटोरा तालाब समेत बीरगांव इलाके में रेड चल रही है. कारोबार से जुड़े दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की टीम जांच कर रही है। टीम में 50 से अधिक अधिकारी शामिल है।

रायगढ़ के नटवर रतेरिया और खरसिया के मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जा रही है। साथ ही शराब कारोबारी भाटिया के ठिकानों पर भी आयकर विभाग जांच कर रहा है। । वहीं लाविस्टा रामदास अग्रवाल के बेटे सुनील और अनिल की स्टील एंड पावर फैक्ट्री और घर में भी आईटी ने दबिश दी है, आरके गुप्ता के ऐश्वर्या किंगडम स्थित ठिकाने पर रेड जारी है।

इनकम टैक्स के छापों पर मुख्यमंत्री का बयान… मैंने पहले ही कहा था केंद्रीय जांच एजेंसियां कभी भी रेड कर सकती हैं।

छत्तीसगढ़ में आईटी के छापों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैने पहले ही कहा था कि केन्द्रीय जांच एजेंसियां कभी भी छत्तीसगढ़ में रेड कर सकती हैं,अभी आई.टी आई है पीछे-पीछे ईडी भी आएगी।उन्होंने कहा कि पहले आयकर विभाग की टीम आ गई है अभी आगे देखें कौन-कौन सी टीमें पहुंचेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *