बिलासपुर // बिलासपुर सांसद अरुण साव जनादेश और संसद के फैसले का अपमान कर रहे हैं ,उन्होंने सांसद निधि को खर्च करने का अधिकार पार्टी को दिया है जो कि पूरी तरह गलत से है ये जनता का अपमान है जनता ने सांसद को चुना है ना कि पार्टी को सांसद निधि को आमजन से जुड़े विकास कार्यो के लिए खर्च करना चाहिए ना कि पार्टी हित मे ये बात कही है शैलेश पांडेय ने
भाजपा सांसद अरुण साव ने अपनी सांसद निधि को बांटने का अधिकार पार्टी को दिया है. बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने सांसद के इस कदम पर आपत्ति जताते हुए इसे जनता के साथ अन्याय बताया है, विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि सांसद और विधायक निधि राशि का उपयोग जनता और क्षेत्र के विकास के लिए दी जाता है. यह पार्टी को देने के लिए नहीं होता है.इस फंड का उपयोग जनता के विकास के लिए होता है इसका उपयोग पार्टी हित के लिए नही किया जा सकता।
विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहना है कि सांसद साव जनादेश का अपमान कर रहे हैं । जनता ने सांसद को चुना है ना कि पार्टी या संगठन को,सांसद को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। सांसद निधि जनता के समस्याओं को दूर करने के लिए होता है,सांसद निधि की राशि पार्टी या संगठन को देने के लिए नहीं ।जनता ने सासंद को चुनकर अपना प्रतिनिधि बनाया है |
ऐसे में सांसद का यह फैसला जनता का आपमान करने वाला हैं । सांसद निधि की राशि का उपयोग सांसद पार्टी के विकास के लिए करना चाह रहे हैं ना कि आमजन से जुड़ी समस्याओं का ऐसा लगता है उन्हें आम जनता के समस्याओं से कोई मतलब नही।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…