• Fri. Nov 22nd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

राष्ट्रीय कौशल विकास अंतर्गत 91 दिवसीय फायर ट्रेनिंग का समापन, विभिन्न जिलों के फायरमैन और सैनिक हुए शामिल ।

बिलासपुर // राष्ट्रीय कौशल विकास अंतर्गत विगत तीन माह से संचालित फायर ट्रेनिंग का समापन आज कलेक्टर डॉ.संजय अलंग की उपस्थिति में हुआ। राज्य स्तरीय डीआरएफ प्रशिक्षण केन्द्र परसदा में आयोजित 91 दिवसीय प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आये हुये फायरमेन एवं सैनिक शामिल हुये। उन्हें बेसिक अग्निशमन के संबंध में अग्निशमन अधिकारी माईकल सेंटियागों ने प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण में सहयोगी के रूप में जे.एस.राठौर, पी.सी.व्ही.जागेश्वर राठौर, अशोक कुमार सिंह एसआई का योगदान रहा। प्रशिक्षण में योगा, पीटी, स्क्वाड ड्रील, होज ड्रील, होज फिटिंग, रोप ड्रील, हाईडेंट ड्रील, दहन रासायनिक पदार्थ, पंप प्राईमर ड्रील, शहरी-ग्रामीण अग्नि बचाव, भवन निर्माण, अनुशासन क्लास, वाटर रिले प्लांट, आर्गन फायर, हाईड्रोलिक्स, विस्फोटक ग्लास, लीडरशिप, साल्वेज फोम ड्रील, कृत्रिम श्वास, रस्सी, गैस डस्ट एक्प्लोजन, प्रथमोपचार, फायरमेनशिप, ब्रीदिंग आपरेटर, क्लास आउटडोर, इनडोर प्रशिक्षण दिया गया तथा उनकी प्रेक्टिकल एवं लिखित परीक्षा भी ली गई।

प्रशिक्षार्थियों को डेमो दी गई तथा ड्रील में शामिल किया गया।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ के अधिकारियों, कर्मचारियों, नौजवानों ने इस प्रशिक्षण में शामिल होकर आपदा, बचाव, राहत, आगजनी से निपटने के लिये जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उससे समय-समय पर होने वाली छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी और आप सब तत्पर रहकर आपदा से बचाव हेतु अपनी भूमिका निभायेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी जान को जोखिम में डालकर आप लोग जो साहसपूर्ण कार्य करेंगे, उससे आपके संस्थान और विभाग का नाम ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष में छत्तीसगढ़ राज्य आपदा मोचन बल का नाम रोशन होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रशिक्षणार्थी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर एसडीआरएफ प्रशिक्षण संस्थान परसदा के डायरेक्टर एस.के.ठाकुर, जिला सेनानी ए.के.वर्मा, अग्निशमन अधिकारी सहित प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *