• Tue. Sep 16th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

जूनियर ब्वॉयज और एनईआई के बीच फाइनल मुकाबला आज…  महापौर कप स्मार्ट सिटी फुटबाल प्रतियोगिता…

जूनियर ब्वॉयज और एनईआई के बीच फाइनल मुकाबला आज… महापौर कप स्मार्ट सिटी फुटबाल प्रतियोगिता…

बिलासपुर, नवंबर, 12/2022

महापौर कप स्मार्ट सिटी फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जूनियर ब्वॉयज और एनईआई के बीच 13 नवंबर की दोपहर 3 बजे न्यू लोको कॉलोनी स्थित रेलवे फुटबॉल मैदान में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने शनिवार को सेमीफाइनल मैच में एकतरफा जीत दर्ज की है। इसलिए माना जा रहा है कि फाइनल मुकाबला रोमांचक होगा।

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव होंगे। अध्यक्षता महापौर रामशरण यादव करेंगे। विशिष्ट अतिथि सभापति श्ोख नजीरुद्दीन, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी व बिल्हा के छाया विधायक राजेंद्र शुक्ला होंगे। शनिवार को प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच खेला गया। पहला मैच जूनियर ब्वॉयज व इंग्लिश ब्वॉयज के बीच हुआ। मैच शुरुआत से ही जूनियर ब्वॉयज के खिलाड़ियों ने अपनी पकड़ बनाई रखी और एक के बाद एक कर 5 गोल दाग दिए। पूरे मैच के दौरान इंग्लिश ब्वॉयज के खिलाड़ी असहाय नजर आए और अंत तक एक गोल भी नहीं कर पाए। इस तरह से जूनियर ब्वॉयज ने सेमीफाइनल मैच 5-० से जीत लिया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में एनईआई व कृष्णा फुटबाल क्लब की टीम आमने-सामने थी। शुरुआत में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी गोल करने के लिए संघर्ष करते रहे, लेकिन सफल नहीं हो पाए। बाद में एनईआई के खिलाड़ियों ने रणनीति बदली, जो सफल रही। एनईआई के खिलाड़ियों ने कुछ देर अंतराल में लगातार तीन गोल किए, जबकि कृष्णा फुटबॉल क्लब की टीम को मात्र एक गोल से संतुष्ट रहना पड़ा।

मैच के निर्णायक सानंद कुमार वस्त्रकार, संतोष कुमार, विशाल प्रजापति, पी सुमन, मैच कमिश्नर राजा मुखर्जी रहे। सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सियाराम कौशिक थे। विशिष्ट अतिथि क्रेडाई अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, सचिव नसीम खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक, पार्षद परदेशी राज, नवीन सिंह थ्ो। इस अवसर पर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय सिह, सुनील सिह, डॉ. अजय यादव, एमआईसी सदस्य अजय यादव, राकेश सिह, अमरनाथ सिह, शांतनु घोष, जी मधु बाबू, देवानंद चटर्जी, सोमनाथ तिवारी, राकेश मिश्रा, संतोष यादव, अनूप सिन्हा, बी सांई आदि मौजूद रहे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *