78 लाख के सी.सी.रोड के निर्माण कार्य का मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला व जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया भूमिपुजन…
बिलासपुर, नवंबर, 30/2022
ग्राम पंचायत कोरमी 78.14 लाख के लागत से कोरमी बारीपारा से सिलपहरी पहुंच मार्ग तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन राजेंद्र शुक्ला कृषि उपज मंडी बिलासपुर के अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा के अध्यक्षता एवं गौरीशंकर यादव महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी मनोज बंजारे सरपंच प्रतिनिधि,अनिल यादव कृषि उपज मंडी बिलासपुर के सदस्य,सूरज मरकाम, पार्षद सिरगिट्टी,कृषि उपज मंडी के सचिव सुरेश सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
राजेंद्र शुक्ला ने कहा नहीं होगी फण्ड की कमी विकास के लिए हम रहेंगे हमेशा तत्पर लगभग 200 मीटर रोड के लिए अतिरिक्त घोषणा किए।कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अंकित गौरहा ने कहा हम सब मिलजुल कर विकास करेगे और हर गांव में रोड नाली स्वास्थ्य नल जल के लिए प्रयास करते रहेंगे ।गौरीशंकर यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ला का धन्यवाद देते हुए बताया कि हमारे गाँव की बहू प्रतीक्षित मांग पूरा हुआ है जो कि हमारे गाँव के लिए बहुत ही खुशी की बात है। सरपंच प्रतिनिधि श्री मनोज बंजारे ने विकास कार्यों की मांग की। जिसको पूरा करने अतिथि द्वारा अश्वाशन दिया गया।मंच संचालन संतोष यादव ने किया। कार्यक्रम में ग्राम कोरमी से छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक में खेल रहे खिलाड़ियों का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संतोष यादव,भुवनेश्वर यादव अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब,राजेश पात्रे,कोमल धुरी,शशि कांत रात्रे पंच,विकास यादव,श्रीमति शशिकला धुरी पंच,लक्ष्मण धुरी पंच, नागिन धुरी पंच, ईश्वरी धुरी मितानीन, संतोषी धुरी मितानीन,ग्राम पंचायत के सचिव महेश्वरी श्रीवास्तव एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
धर्म-कला -संस्कृति30/07/2025बूढ़ा अमरनाथ साहसिक यात्रा के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 22 श्रद्धालु रवाना… मातृशक्ति ने पारंपरिक तिलक-चंदन से किया विदाई का शुभविधान…
Uncategorized29/07/2025छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न, भागवत प्रसाद कश्यप बने नए प्रांताध्यक्ष… आलोक तिवारी, ब्रजेश राजपूत प्रांतीय संघ में…
Uncategorized25/07/2025बिलासपुर ब्रेकिंग : हवाई सेवा पर जनहित याचिकाओं की सुनवाई… हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब…
अपराध25/07/2025सकरी पुलिस की आकस्मिक चेकिंग में बड़ी कार्यवाही: दो आरोपियों से चाकू बरामद, 12 पर शराब पीने के आरोप में चालानी कार्रवाई…