78 लाख के सी.सी.रोड के निर्माण कार्य का मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला व जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया भूमिपुजन…
बिलासपुर, नवंबर, 30/2022
ग्राम पंचायत कोरमी 78.14 लाख के लागत से कोरमी बारीपारा से सिलपहरी पहुंच मार्ग तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन राजेंद्र शुक्ला कृषि उपज मंडी बिलासपुर के अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा के अध्यक्षता एवं गौरीशंकर यादव महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी मनोज बंजारे सरपंच प्रतिनिधि,अनिल यादव कृषि उपज मंडी बिलासपुर के सदस्य,सूरज मरकाम, पार्षद सिरगिट्टी,कृषि उपज मंडी के सचिव सुरेश सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।

राजेंद्र शुक्ला ने कहा नहीं होगी फण्ड की कमी विकास के लिए हम रहेंगे हमेशा तत्पर लगभग 200 मीटर रोड के लिए अतिरिक्त घोषणा किए।कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अंकित गौरहा ने कहा हम सब मिलजुल कर विकास करेगे और हर गांव में रोड नाली स्वास्थ्य नल जल के लिए प्रयास करते रहेंगे ।गौरीशंकर यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ला का धन्यवाद देते हुए बताया कि हमारे गाँव की बहू प्रतीक्षित मांग पूरा हुआ है जो कि हमारे गाँव के लिए बहुत ही खुशी की बात है। सरपंच प्रतिनिधि श्री मनोज बंजारे ने विकास कार्यों की मांग की। जिसको पूरा करने अतिथि द्वारा अश्वाशन दिया गया।मंच संचालन संतोष यादव ने किया। कार्यक्रम में ग्राम कोरमी से छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक में खेल रहे खिलाड़ियों का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संतोष यादव,भुवनेश्वर यादव अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब,राजेश पात्रे,कोमल धुरी,शशि कांत रात्रे पंच,विकास यादव,श्रीमति शशिकला धुरी पंच,लक्ष्मण धुरी पंच, नागिन धुरी पंच, ईश्वरी धुरी मितानीन, संतोषी धुरी मितानीन,ग्राम पंचायत के सचिव महेश्वरी श्रीवास्तव एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
