अवैध कच्ची शराब विक्रेताओं पर आबकारी की कार्यवाई… कोटा, मस्तूरी,तख़तपुर में अवैध कच्ची शराब व 7 हजार किलो से ज्यादा लाहान बरामद…
बिलासपुर, जनवरी, 22/2023
आबकारी विभाग ने कोटा, मस्तूरी, तख़तपुर में अवैध कच्ची शराब बेचने वालों पर कार्यवाई करते हुए उनके पास से 248 लीटर महुआ शराब एवं 7770 किलोग्राम लाहान जप्त किया है। इस मामले में आबकारी ने 7 प्रकरण दर्ज किये है और महिला समेत 4 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
बतादें की कलेक्टर बिलासपुर सौरभ कुमार के निर्देशन तथा उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में 20/21 जनवरी को आबकारी बिलासपुर द्वारा कच्ची शराब के अवैध विक्रेताओं पर कार्यवाही करते हुए लाहान एवं कच्ची शराब बरामद किया गया। मामले।में।कार्यवाई करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च 34(2) 59 क का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी…
(1) संकेश संवरा ग्राम जालीथाना रतनपुर जप्त मात्रा 8लीटर महुआ शराबएवं150किलोग्राम लाहान,
(2)मीनाबाई चौहान निवासी गेंदादिह थाना पचपेड़ी जप्त मात्रा 8 लीटरमहुआ शराब,
(3)अज्ञात ग्राम जालीतालाब किनारे थाना रतनपुर 35लीटर महुआ शराब2550किलोग्राम लाहान
(4)अज्ञात ग्राम जाली थाना रतनपुर शासकीय भूमि किनारे 45लीटर महुआ शराब,1050किलोग्राम लाहान,
(5)अज्ञात ग्राम गोंडा डीह105लीटर शराब900किलोग्राम लाहान,
अजमानतीय प्रकरण-
(1)सुनीता संवरा स्थान जाली से4लीटर महुआ शराब एवं120किलोग्राम लाहान,
(2)पुनीत राजपूत स्थान लाखासर थाना सकरी से4.5लीटर महुआ शराब एवं 3000 किलोग्राम लाहान आबकारी अधि. 34(1)क ,च दर्ज।
पूरी कार्यवाही में आबकारी टीम तख़तपुर में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर,आबकारी टीम कोटा में सहायक जिला अधिकारी आनंद वर्मा,आबकारी उपनिरीक्षक रमेश दुबे,प्रदीप वर्मा, आबकारी टीम मस्तूरी में प्रभारी दीपक सिंह ठाकुर एवं आबकारी स्टाफ आबकारी मुख्य आरक्षक जनक राम जगत, उमेश चौहान आब.आरक्षक अनिल पांडे ,शुभम रजक, राकेश यादव , सुधीर मिश्रा, कमलेश सिंग, सुभाष तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Author Profile
Latest entries
- प्रशासन23/12/2024अवैध प्लाटिंग के खिलाफ शासन और प्रशासन की दोहरी निति… कुदुदंड में कार्रवाई तो बिरकोना के आदिवासी भूमि मामले में कार्यवाही के बाद प्रशासन ने चुप्पी साधी… क्या है माजरा,क्यों नहीं कराई गई एफआईआर… किसने करा दी सेटिंग ?..
- बिलासपुर22/12/2024विधायक सुशांत बनें जेडआरयूसीसी के सदस्य… रेल सेवा संबंधित विषयों पर देंगे सुझाव…
- राजनीति22/12/2024शैलेन्द्र यादव बने भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष…
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…