• Tue. Jul 1st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

पॉलिश करने के बहाने सोने के गहने लेकर चंपत हुए  विष्णु सोनी को कोतवाली पुंलिस और एसीसीयू टीम ने यूपी से किया गिरफ्तार… लाखो के गहने जप्त…

पॉलिश करने के बहाने सोने के गहने लेकर चंपत हुए विष्णु सोनी को कोतवाली पुंलिस और एसीसीयू टीम ने यूपी से किया गिरफ्तार… लाखो के गहने जप्त…

बिलासपुर, मार्च, 23/2023

सदर बाजार में गहनों की पॉलिश करने वाला विष्णु सोनी कुछ दिनों पहले रितेश ज्वेलर्स से सोने के कंगन और लाकेट, हार पॉलिश के लिए लिया था इन गहनों की कीमत करीब 13 लाख है जिसे देख उसकी नियत खराब हो गयो और गहनों को लेकर वो फरार हो गया था जिसकी शिक़ायत प्रार्थी ने थाने में दर्ज करवाई थी एसीसीयू और कोतवाली पुंलिस ने मिल कर आरोपी को उत्तर प्रदेश के बनारस से गिरफ़्तर कर लाखों के गहने जप्त किये गए।

मामले का खुलासा करते हुए एडिशन एसपी जायसवाल ने बताया कि प्रार्थी रितेश सलूजा ने दिनांक 17 मार्च को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कारीगर विष्णु सोनी को करीबन 07 वर्षों से जानता हूं जो सोने चांदी के जेवर का पॉलिश एवं कारीगरी का काम करता है जो अक्सर उसकी दुकान से सोने चांदी के जेवर को पॉलिश करने एवं कारीगरी करने ले जाता था और पॉलिश कर एवं कारीगरी कर वापस कर देता था, जो 04 मार्च के शाम करीबन 08.30 बजे कारीगर विष्णु सोनी प्रार्थी के दुकान में आया और पालिस करने के लिए प्रार्थी से कारीगर विष्णु सोनी ने सोने का 09 नग लॉकेट, सोने का 06 नग द्वार एवं सोने का 10 नग कंगन जुमला सोने के जेवर का वजन करीबन 26 तोला को पॉलिश करने केलिए लिया। प्रार्थी द्वारा विश्वास में आकर विष्णु सोनी को सोना पॉलिश करने दिया था। सोने को पालिस कर विष्ण सोनी रात्रि 09.30 बजे तक दुकान ने लाकर छोडूंगा बोला था जो वापस नहीं छोड़ा तो प्रार्थी ने कारीगर विष्णु सोनी का पता किया पता नहीं चला एवं उसके मोबाईल नंबर से भी संपर्क किया जो मोबाईल बंद होना पाया। प्रार्थी ने विष्णु सोनी के मकान में जाकर पता किया तो पता चला कि विष्णु सोनी कुछ दिन पूर्व मकान खाली करके कहीं चला गया है। कारीगर विष्णु सोनी द्वारा प्रार्थी के सोने के जेवर को अफरा-तफरी कर दिया है कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध कमाक 152/2023 धारा 406 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

मामले के संबंध कोतवाली टीआई निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य के द्वारा आरोपी के पता तलाश हेतु टीम बनायी गई। साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णद से तकनिकी सहायता लेकर आरोपी का पता किया गया जो आरोपी विष्णु सोनी बनाररा उ.प्र. में छिपा हुआ है कि जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य के नेतृत्व में एक टीम बनारस उ.प्र. रवाना की गई। जो आरोपी को घेराबंदी कर बनारस उ. प्र. में प गया। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से सोने का 09 नग लॉकेट, सोने का 06 नग हार एवं सोने का 10 नग कंगन कुल वजन करीबन 25 तोला कीमती 13,20,000 रुपये जप्त किया गया। आरोपी सोने के जेवर को बेचने की फिराक में बनारस उ.प्र. गया था जो सोने के जेवर को बेचने के पूर्व ही पुलिस द्वारा पकडकर बनारस उ.प्र. से बिलासपुर लाया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। पूरी कार्यवाय में निरीक्षक प्रदीप आर्य, निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, सउनि गजेन्द्र शर्मा, प्र.आर. 505 निर्मल सिंह ठाकुर, आर. प्रेम सूर्यवंशी, नुरूल कादिर, गोकुल जांगडे, प्रशांत राठौर (एसीसीयू) का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी…

विष्णु सोनी उर्फ लाला पिता स्व० वासुदेव सोनी उम्र-38 साल ग्राम तरौहा करबी थाना करबी, जिला-चित्रकूट उ०प्र० हाल मुकाम अरविंद नगर बंधवापारा किराए का मकान थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ0ग0)

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *