• Sat. Jul 12th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

कर्नाटक सीएम का शपथ ग्रहण समारोह… छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में विधायक शैलेष पांडेय, विकास उपाध्याय और पंकज शर्मा कर्नाटक रवाना… समारोह में होंगे शामिल…

कर्नाटक सीएम का शपथ ग्रहण समारोह… छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में विधायक शैलेष पांडेय, विधायक विकास उपाध्याय और पंकज शर्मा कर्नाटक रवाना… समारोह में होंगे शामिल…

बिलासपुर, मई, 19/2023

कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में भटकल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी प्रत्याशी के पक्ष में धुआंधार प्रचार करने वाले और 30 हजार मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। वे छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में विधायक विकास उपाध्याय एवं पंकज शर्मा के साथ शपथ समारोह में शामिल होंगे शपथ ग्रहण 20 मई को आयोजित है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने विधायक शैलेष पांडेय को शपथ समारोह में आमंत्रित किया है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 136 सीटों लेकर बहुमत प्राप्त करते हुए सरकार बनाने जा रही है।। वहां तमाम कोशिशों और प्रयासों के बाद भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को करारी हार का सामना करना पड़ा है। कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह की सारे पैंतरेबाजी को वहां के मतदाताओं ने फेल कर दिया है। अब 20 मई को सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है वहां पर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में एड़ी चोटी एक कर खूब मेहनत करने वाले कांग्रेस जनों की स्वाभाविक है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में पूछपरख और सम्मान भी बढ़ेगा। यह इस बात का उदाहरण है कि बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को कर्नाटक में सरकार गठन और मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए पार्टी के महासचिव ने आमंत्रित किया है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *