चुनावी समर : आमआदमी पार्टी की महासभा… सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आज बिलासपुर में…. फूकेंगे चुनावी बिगुल…
बिलासपुर, जुलाई, 02/2023
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही यहां भी अब चुनावी शंखनाद हो चुका है 2 दिन पहले भाजपा ने चुनावी आमसभा का आयोजन किया था जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की थी अब आम आदमी पार्टी में भी चुनावी बिगुल फूँक दिया है। आज रविवार को आप पार्टी का बड़ा आयोजन होना है बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में महा आम सभा का आयोजन हो रहा है जिसमे करीब 1 लाख लोगों के जुटने की बात कही जा रही इस सभा को संबोधित करने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान आ रहे है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की महारैली को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में लोगो और समर्थकों में काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस महारैली में 1लाख लोग जुटेंगे। छत्तीसगढ़ के साधारण जनता आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में केजरीवाल के मॉडल ऑफ गवर्नेस को पसंद करते हैं। यहां की जनता चाहती है कि दिल्ली और पंजाब की तरह विकास मॉडल छत्तीसगढ़ को भी मिले। संजीव झा ने कहा कि यहां की जनता आम आदमी पार्टी को एक विकल्प के रूप में देख रही है। भारतीय जनता पार्टी की 3 वर्ष के कुशासन और उसके बाद कांग्रेस को मौका देकर अब यहां की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। जनता को यह लग रहा है कि 15 साल से बीजेपी की प्रशासन और लूट को 5 साल में भूपेश बघेल की सरकार ने तोड़ा है। अब छत्तीसगढ़ की जनता आम आदमी पार्टी को शासन में बैठाना चाहती है।
Author Profile
Latest entries
अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,, नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
