• Fri. Nov 22nd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

विधानसभा चुनाव : नामांकन शुरू… 28 लोगो ने खरीदे फार्म…

अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू…

पहले दिन एक भी नामांकन जमा नहीं हुए…

निक्षेप राशि जमाकर 28 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराए…

बिलासपुर, अक्टूबर, 21/2023

चुनाव आयोग द्वारा दूसरे चरण की अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र लेने का काम शुरू हो गया है। पहले दिन आज किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा नहीं कराए। अलबत्ता 28 प्रत्याशियों ने निक्षेप राशि जमा करके नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराए हैं। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। इस बीच 22 अक्टूबर रविवार, 24 अक्टूबर दशहरा, 28 अक्टूबर चौथा शनिवार एवं 29 अक्टूबर को रविवार के दिन शासकीय अवकाश के दिन नामांकन नहीं लिए जाएंगे।

विधानसभावार निक्षेप राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है। बिलासपुर विधानसभा से चंद्रशेखर पाण्डेय, तोलाराम रेलवानी, मनोज कुमार टंडन, श्रीमती रश्मि साहू , विजय आहूजा, अरूण तिवारी, पूरनलाल छाबरिया एवं अनिलेश मिश्रा हैं। इस प्रकार बिलासपुर से कुल 8 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है।

कोटा विधानसभा से मनोज कुमार बिरको, नंद किशोर राज, नेतराम साहू एवं अटल श्रीवास्तव कुल 4 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

वही बिल्हा से मनोज ठाकुर, धनीराम यादव, हेमचंद मिरी, शिवनारायण राय, सियाराम कौशिक एवं जसबीर सिंह चांवला कुल 6 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है।

इसके अलावा तखतपुर विधानसभा से प्रदीप दुबे ने इश्यू कराया है।

मस्तूरी विधानसभा से कृष्णमूर्ति बांधी, चंद्रकांत रात्रे, सुखराम खरे एवं श्रीमती संतुला देवी पाटले ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *