• Wed. Mar 12th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

खबर का असर, जागा प्रशासन : मामूली कार्यवाही कर अवैध निर्माण को किया नेस्तानाबूत… संदिग्ध बिल्डर फिर हुआ सक्रिय तोड़े गए अतिक्रमण फिर शुरू हुआ काम… कब होगी FIR और इसकी फर्जी कंपनी की जांच…भाग ..3

खबर का असर, जागा प्रशासन :
मामूली कार्यवाही कर अवैध निर्माण को किया नेस्तानाबूत… संदिग्ध बिल्डर फिर हुआ सक्रिय तोड़े गए अतिक्रमण फिर शुरू हुआ काम… कब होगी FIR और इसकी फर्जी कंपनी की जांच…भाग ..3

बिलासपुर, फरवरी, 19/2024

बिल्डर शिवराज सिहं के द्वारा अवैध प्लॉटिंग करने व शासन को आर्थीक छति पहुँचाने, फर्जी कंपनियों का संचालन करने के मामले में संभाग आयुक्त और जिला कलेक्टर से शिकायत की गई थी। जिसके बाद निगम प्रशासन ने सकरी तहसील के हांपा में रेलवे लाइन के पास बन रही अवैध कालोनी में बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया है, जबकि सड़को पर कोई तोड़ फोड़ नही की है। हालांकि प्रशासन ने बहुत ही मामूली कार्रवाई कर छोड़ दिया है पहली बार शिवराज सिंह के अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई हुई है।  लेकिन कार्रवाई के बाद भी मौके पर कार्य जारी है। अधिकारी करवाई कर वहां से लौट आए उसके बाद फिर से मौके पर मजदूरों के द्वारा निर्माण का काम किया जा रहा है। मतलब संचालक ने अधिकारियों के जाते ही फिर इस अवैध कालोनी पर निर्माण शुरू कर दिया गया है । अधिकारियों ने भी दिखावे की कार्यवाही कर खाना पूर्ति किसके दवाब में की इसका पता नही चल पाया जब की मौके से मिली तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है की बिल्डर द्वारा कालोनी के लिए बनाई गई सीमेंट रोड़ सहित अवैध कार्यों पर कार्यवाही नही की है । नाम मात्र के कार्यवाही के बाद बिल्डर द्वारा तेजी से अवैध निर्माण किया जा रहा है।

आपको बता दे की शिकायतकर्ता (अधिवक्ता) के द्वारा बिल्डर शिवराज सिंह के खिलाफ संभाग कमिश्नर और कलेक्टर को लिखित शिकायत की गई। शिकायत में कहा गया है की  गजमुख कंस्ट्रक्शन के संचालक शिवराज सिंह ठाकुर के द्वारा शिवाय होम्स, गजमुख कंन्ट्रक्शन, व गणेश होम्स के नाम से अलग अलग क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग किया जा रहा है व लगातार कई वर्षों से राज्य शसन को आर्थिक छति पहुँचाई जा रही है, इनके द्वारा बीना किसी टीएनसी, रेरा के अलग अलग क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग कर उसमे मकान बना कर बेचा जा रहा है।

सरकार बदलने के बाद पिछले कुछ दिनों में नगर निगम और राजस्व प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग पर नोटिस जारी कर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बाउंड्री वॉल, कांक्रीट रोड और मुरूम सड़क पर बुलडोजर चलवा उसे उखाड़ दिया है। घुरू, अमेरी, मेंड्रा, सैदा, सकरी, हांपा, मोपका, चिलहाटी में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लेकिन कई कार्यवाही में खानापूर्ति कार्यवाही से अधिकारी सवालों के घेरे में खड़े नजर आ रहे है।

शिवराज के आकाश मार्ग का राज का पर्दाफाश अगले अंक में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed