• Fri. Jul 4th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

हिंन्दू नव वर्ष आयोजन समिति की महाबैठक 3 मार्च को आयोजित… भव्य शोभायात्रा के लिए बनेगी रूप-रेखा…

हिंन्दू नव वर्ष आयोजन समिति की महाबैठक 3 मार्च को आयोजित… भव्य शोभायात्रा के लिए बनेगी रूप-रेखा…

बिलासपुर, फरवरी, 28/2024

हिंन्दू नव वर्ष आयोजन समिति की प्रथम महाबैठक 3 मार्च को आहूत की गई है। विगत 9 वर्षों से हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के द्वारा विक्रम संवत के प्रथम दिवस चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। यह शोभा यात्रा स्थानीय पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होकर अंत में तिलक नगर हनुमान जी के मंदिर में चरणों में समर्पित हो जाती है।

समिति के द्वारा इस वर्ष भी नगर के सभी प्रभुत्वजनों, सामाजिक संस्थाओं  विभिन्न सामाजिक अध्यक्षों एवं माताएं और बहनों को हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति की और से आमंत्रित किया गया है और महा बैठक का आयोजन दिनांक 3 मार्च 2024 दिन रविवार दोपहर 3:00 बजे खाटू श्याम बाबा मंदिर पुराना श्याम टॉकीज के पास के हाल में रखी गई है। इस बैठक में सभी सामूहिक रूप से चर्चा और विचार करके शोभायात्रा की भव्यता महत्व को किस तरह और बढ़ाया जाए का सार्वजनिक निर्णय लेंगे इस शोभायात्रा का इस वर्ष मिल का पत्थर स्थापित हो रहा है कि लगातार निरंतर एक ही बैनर के तले की शोभायात्रा अपने दसवें वर्ष में प्रवेश कर रही है ।

इस शोभायात्रा के आयोजन समिति का ना ही कोई अध्यक्ष ना ही कोई सचिव सभी समान रूप से एक धर्म प्रेमी कार्यकर्ता के रूप में हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति को प्रभु के कार्य समझकर करते आ रहे हैं इस आयोजन के लिए नगर के सभी प्रबुद्ध जनों को उक्त बैठक में आमंत्रित किया गया है। आयोजन को सफल बनाने सभी से एकजुट होकर बड़ी संख्या में उपस्थित होने निवेदन किया गया है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *