• Tue. Oct 28th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

हिंदू नववर्ष पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने धूमधाम से मनाया श्रीराम उत्सव… पेंड्रा नगर के नागरिक हुए शामिल…

हिंदू नववर्ष पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने धूमधाम से मनाया श्रीराम उत्सव… पेंड्रा नगर के नागरिक हुए शामिल…

पेंड्रा/ बिलासपुर, 11/2024

हिंदू नव वर्ष पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा श्री राम उत्सव का कार्यक्रम बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पेंड्रा नगर के विश्वकर्मा मोहल्ले में स्थित बरम बाबा चौरा में 50वां हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी और पेंड्रा नगर के गणमान्य नागरिक और राम भक्त उपस्थित थे। हिंदू नववर्ष के अवसर पर योगेश केशरवानी और उनके परिवार के द्वारा सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने कहा कि जब चैत्र नवरात्र शुरू होते हैं तभी से हिंदू नव वर्ष का आरंभ होता है। इस नवरात्र को हम रामोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान स्वामी प्रपन्नाचार्य कामता महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने से ही जीवन का उद्धार संभव है, इसलिए हम सभी भगवान राम के आदर्श को जीवन में उतार लें और सुखी जीवन जीते रहें।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सरोज पवार,कोषाध्यक्ष आनंद साहू, प्रियल द्विवेदी, बजरंगदल जिला संयोजक सागर पटेल, प्रकाश साहू, जिला सह संयोजक विनय पांडे, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका वैशाली पांडे, जिला सहसंयोजिका मीनू पांडे, संतोषी साहू, पंडित श्रीधर उरमलिया, मोहनिशंकर तिवारी, समयलाल मिश्रा, ओम प्रकाश बलभद्रे, कंचन सिंह, आशीष पांडेय, अनुराग पांडेय, देवांश तिवारी, भूपेंद्र चौधरी, नवीन विश्वकर्मा, नवीन पांडेय, राजा कश्यप, विमल, घनश्याम साहू, शनि पटेल, सुजीत यादव, शुभम,ईश्वर सारथी, राहुल, दीपक पटेल, ओम गुप्ता, मुख्य रूप से शामिल रहे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
छठ महापर्व की धूम: तोरवा छठ घाट पर उमड़ेगी आस्था की लहर, 60 हजार श्रद्धालु करेंगे सूर्य को अर्घ्य… प्रशासन ने की तैयारी की  समीक्षा बैठक
शिवलिंग पर हुई अपमानजनक घटना के बाद रुद्राभिषेक से होगी मंदिर की पुनः पवित्रता विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का संयुक्त आयोजन — सनातनी समाज से व्यापक सहभागिता की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *