• Mon. Sep 16th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

पूर्व विधायक शैलेश पांडे की मतदाताओं से अपील…

पूर्व विधायक शैलेश पांडे की मतदाताओं से अपील…

बिलासपुर, मई, 06/2024

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने मतदाताओं से अपील जारी कर उन्हे देवेंद्र यादव और कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग करने और धर्म जाति से परे स्थानीय मुद्दों पर वोट करने की अपील की है उन्होंने पत्र जारी किया है।

प्रिय भाइयों और बहनों को नमस्ते और वरिष्ठ जनों को प्रणाम।

दिनांक सात मई को बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदान का दिन है और आप सब बिलासपुर का सांसद चुनने जा रहे है।मेरी विनम्र विनती है आप सभी से कि आप अपना आशीर्वाद एक एसे व्यक्ति को दीजिए जो आपके सुख दुख में खड़ा हो,आपकी मज़बूत आवाज़ बने,विकास की बात करे और बिलासपुर को आगे बढ़ाये। होता यही आया है कि हम सांसद तो चुन लेते है लेकिन वो जनता से जुड़ता नहीं है,सुख दुख में खड़ा नहीं होता है और बिलासपुर की आवाज़ भी नहीं बनता है और पूरा पाँच साल निकल जाता है।सत्ता के लालच में लोग झूठे वादे करते है लेकिन सत्ता मिल जाने के बाद वो जनता को भूल जाते है।आज देश को कुछ स्वार्थी लोग जाति और धर्म के नाम पर देश को बाँटने का प्रयास कर रहे है और मुख्य मुद्दे जो जनहित के होते है उनसे आपका ध्यान हटवा देते है ताकि आप भ्रमित हो जाये और उनके सही कार्य का आकलन भी न कर पाये ताकि वो फिर सत्ता पा जाएँ।

मेरा अनुरोध है आपसे

आइए हम सब इस लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बने और बिलासपुर से भाई देवेंद्र यादव जी,कांग्रेस प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद प्रदान करे और उनको जीताकर बिलासपुर की आवाज़ बनाए।

सादर, आभार आपका अपना

शैलेश पांडेय
पूर्व विधायक
बिलासपुर

माननीय पर विश्वास करें या बिलासपुर के कोतवाल पर !! अपराधों के आँकड़ो से भ्रम पैदा हुआ ? – शैलेश 15 दिनों में अपराधमुक्त का नारा देने वाले विधायक नैतिक जिम्मेदारी ले…
भाजपा सदस्यता अभियान : विधायक, सांसद सहित पार्टी पदाधिकारियों को भी दिया गया लक्ष्य… अचीवर करेंगे मुख्यमंत्री संग डिनर… बूथों को सशक्त बनाने एक प्रभावी माध्यम है सदस्यता, मिल कर करेंगे लक्ष्य पूरा-सुशांत…
बलौदा बाजार घटना : विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी से कांग्रेस संगठन और विधायक दल आक्रोशित… कोटा विधायक अटल ने साय सरकार पर उठाए सवाल… अपनी नाकामी छिपाने विपक्ष को कर रही परेशान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *