महान संत, समाज सुधारक स्वामी आत्मानंद के नाम से संचालित स्कूल, कॉलेज का नाम बदलेगी भाजपा सरकार…कांग्रेस की मांग बदला ना जाए नाम…
बिलासपुर, मई, 11/2024
आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल एवं कालेज के नाम बदलने के छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय को शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि भाजपा को छत्तीसगढ़ के गरीब ,सुविधाविहीन छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा रास नही आ रही है ,भाजपा सरकार चाहती है कि छत्तीसगढ़ की जनता अनपढ़ रहे ,और आगे न बढ़े । विजय पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए आत्मानन्द अंग्रेजी/हिंदी माध्यम के स्कूल और कॉलेज खोला ,जिसका नियन्त्रण ज़िलाधीश ( कलेक्टर ) के पास था, ताकि पढ़ाई का स्तर में कमी न आये और स्कूल /कालेज को किसी भी प्रकार की समस्याओ का सामना न करना पड़े पर भाजपा की सरकार बनते ही सभी आत्मानन्द स्कूल/कालेजो के नियंत्रण छीनकर डीइओ को सौंप दिया और अब आत्मानन्द स्कूल के नाम भी बदला जा रहा है।

स्वामी आत्मानन्द एक सन्यासी थे ,जिन्होंने रामकृष्ण मिशन से जुड़कर छत्तीसगढ़ में धर्म ,संस्कृति और शिक्षा का प्रसार-प्रचार किया,स्वामी आत्मानन्द जी मूल रूप से छत्तीसगरगढ़िया थे जिनका रामकृष्ण मिशन में बड़ा नाम था ,ऐसे महापुरुष के नाम पर भूपेश सरकार ने स्कूलों का नामकरण किया पर भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के संतों ,विचारकों को भी बर्दाश्त नही कर पा रही है और उनके नाम को बदल रही है , शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार से मांग की है कि छत्तीसगढ़ के महान संत, समाज सुधारक,शिक्षाविद के नाम को न बदले क्योकि किसी महान व्यक्ति हमेशा ,समाज और छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत होते है और बच्चों को आत्मिकबल मिलता है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,, नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
