• Fri. Dec 27th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

नशे के सौदागरों पर बिलासपुर पुलिस का कड़ा प्रहार, बड़े पैमाने पर नशीला टैबलेट और एम्पुल जप्त, NDPS एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई…

बिलासपुर, अक्तूबर, 25/2024

नशे के सौदागरों पर बिलासपुर पुलिस का कड़ा प्रहार, बड़े पैमाने पर नशीला टैबलेट और एम्पुल जप्त, NDPS एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई…

बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग डीलरो को पकड़ा है ये नशे का अवैध कारोबार करते है और युवाओं को नशे लत लगवाते है। पुलिस की यह नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई है। इसमें 31 लाख रुपए के नशीली सामग्री जप्त हुई है। यह कार्रवाई सिविल लाइन पुलिस, एंटी करप्शन ब्यूरो, और साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें कई सुरागों के आधार पर बिलासपुर में लंबे समय से चल रहे नशे के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ।

नशे के अवैध व्यापार में लिप्त मुख्य आरोपिया सृष्टि कुर्रे व गोदावरी कुर्रे बिलासपुर मिनीबस्ती में अपने पारिवार के सदस्यो के साथ मिलकर नशे का कारोबार करती थी नशे के कारोबार में संलिप्त दोनों महिलाओं सहित उनके परिवार के 09 सदस्य है जेल में बंद है। बिलासपुर की मिनी बस्ती में रहने वाला कुर्रे परिवार लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त है। इस परिवार की महिलाओं, सृष्टि कुर्रे और गोदावरी कुर्रे, का नाम इस अवैध कारोबार में प्रमुख रूप से सामने आया है। पुलिस लगातार इन पर निगाह रखती है और इसी कड़ी में, पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले, जिससे इस रैकेट की गहराई और बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ।

26 जून को पुलिस ने कल्पना कुर्रे और एक नाबालिग के कब्जे से 896 नशीली टैबलेट बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने लगातार नजर रखी और पूछताछ के दौरान रायपुर निवासी विकान्त सरकार और रविशंकर मरकाम का नाम सामने आया, जो कुर्रे परिवार को नशीले पदार्थों की सप्लाई करते थे। 22 अक्टूबर को सृष्टि कुर्रे के पास से 150 नशीले इंजेक्शन मिलने के बाद, पुलिस को इन दोनों ड्रग डीलरों पर शक और पुख्ता हो गया। जिसके बाद पुलिस ने अपना मुखबिरी का नेटवर्क फैलाया और उन्हें सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने विकान्त सरकार और रविशंकर मरकाम को टाटा इलेक्ट्रिक वाहन में भारी मात्रा में नशीली सामग्री के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास से 21,50 नशीले इंपुल्स और 23,648 टैबलेट्स जब्त किए गए, जिनकी कीमत क्रमशः 11 लाख और 20 लाख रुपए है। इस तरह कुल 31 लाख की नशीली सामग्री पुलिस के कब्जे में आ गई। इसके साथ ही, 10 लाख की कीमत वाली टाटा इलेक्ट्रिक कार और दोनों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए। बिलासपुर पुलिस की यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर एक बड़ा प्रहार है। यह अभियान उन लोगों के खिलाफ सख्त संदेश है, जो समाज में नशे को बढ़ावा देने का काम करते हैं। पुलिस के इस प्रयास की व्यापक सराहना की जा रही है, और यह कदम नशे के खिलाफ जारी जंग को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

एसपी ने की सराहना और पुरस्कार की घोषणा…

इस पूरी कार्यवाही में शामिल रहे एएसपी सिटी उमेश कश्यप, एएसपी एवं ए.सी.सी.यू.अनुज कुमार, सीएसपी अक्षय सबादरा सीएसपी सिविल लाईन निमितेश सिंह निरी. प्रदीप आर्य, राजेष मिश्रा उप निरी. अजहरउद्दीन, अमृत साहू, विषणु यादव, इन्द्रनाथ नायक, प्र. आर आतिष पारिक, देवमुन पुहुप, आर.तदबीर पोर्ते, दीपक उपाध्याय, अभिजीत डाहिरे, बोधुराम कुम्हार, विकास राम, मुकेष वर्मा, निखील राॅव, प्रषांत, संजय, अविनाष, गोपालनी साहू, निलकंठ जायसवाल की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।

इन्हें किया गया गिरफ्तार…

01. कल्पना कुर्रे उर्फ बिन्दु पति आकाश कुर्रे उम्र 19 साल निवासी मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
02. सृष्टि कुर्रे उर्फ मोटी पिता स्व. छन्नु लाल कुर्रे उम्र 18 साल निवासी मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
03. गोदावरी कुर्रे उर्फ गिन्नी पति स्व. छन्नु लाल कुर्रे उम्र 40 साल निवासी मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
04. विक्रान्त सरकार पिता कपील सरकार उम्र 30 साल निवासी मकान न. 124 माना कैेम्प रायपुर थाना माना कैम्प जिला रायपुर (छ.ग.)।
05. रविशंकर मरकाम पिता संतराम मरकाम उम्र 30 साल निवासी विवेकानन्द नगर माना कैम्प थाना माना कैम्प जिला रायपुर (छ.ग.)।
06. नाबालिग ।

जप्त नशे का समान…

टैबलेट कुल 23648 नग किमती करीब 20 लाख रू।
एम्पुल2150 नग किमती करीब 11 लाख रू।
एक टाटा पंच इलेक्ट्राॅनिक कार किमती करीब 10 लाख रू। एक आईफोन व 02 अन्य एण्ड्रायड फोन किमती करीब 1.5 लाख रू।