• Tue. Jul 1st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

शहर के पाश इलाके से 17 युवकों को जुआ खेलते ACCU और तारबाहर पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा…  3,45,000 नगदी रकम जप्त…

बिलासपुर, नवंबर, 06/2024

शहर के पाश इलाके से 17 युवकों को जुआ खेलते ACCU और तारबाहर पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा…  3,45,000 नगदी रकम जप्त…

ACCU और तारबाहर पुलिस ने मंगलवार की रात शहर के पाश इलाके के एक मकान में दबिश दे कर जुए फड़ से 17 युवकों को जुआ खेलते पकड़ा है। 3 लाख 45 हजार रुपए फड़ से जप्त किए गए है। सभी के खिलाफ जुए एक्ट और अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

आपको बता दे कि एसपी राजनेश सिंह ने जिले में दिवाली त्योहार के मद्देनजर जुआ पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। इसी क्रम में मुखबीर से सूचना मिली थी कि क्रांति नगर स्थित एक मकान में कुछ लोग ताश पत्ती से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना मिलने पर ACCU और तारबहार पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर मकान में धावा बोला और मौके पर 17 युवकों को ताशपत्ती जुआ खेलते गिरफ्तार की जुआरियों के कब्जे से 3,45,000 हजार रुपए नगदी जप्त किया गया है सभी जुआरियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई कर गिरफ्तार कि गई तथा सभी आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया ।

जुआ खेलते पकड़े गए युवक…

1- देव प्रसाद कौशिक पिता बी एल कौशिक 50 वर्ष निवासी गनियारी कोटा

2- कैलाश घोरे पिता गुलजारी गोरे 35 वर्ष निवासी दयालबंद कोतवाली

3- कपिल चंदवानी पिता रतन चंदवानी 27 वर्ष निवासी तिफरा सिरगिट्टी

4- आशु कौशिक पिता जी एस कौशिक 35 वर्ष निवासी मंगला चौक सिविल लाइन

5-पारस पुरुषवानी पिता किशनचंद पुरुषवानी 29 वर्ष निवासी आज्ञेय नगर सिविल लाइन

6- रोशन चांदवानी पिता बलराम चादवानी 25 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप चौक के पास सिविल लाइन

7- शुभम गोत्रे पिता राम प्रसाद गोत्रे 30 वर्ष निवासी
देवरीखुर्द गदा चौक तोरवा

8- राजेश गुप्ता पिता स्व नरेश चंद्र गुप्ता 35 वर्ष निवासी तेलीपारा होटल अजीत के पीछे कोतवाली

9- रितेश बंजारा पिता स्व फतेह सिंह 32 वर्ष निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर देवरीखुर्द तोरवा

10- सुखदेव भार्गव पिता आनंदी भार्गव 37 वर्ष निवासी जयरामनगर मेंनरोड मस्तूरी

11- रामेश्वर गुप्ता पिता स्व कृष्ण कुमार गुप्ता उम्र 37 वर्ष निवासी बाजार पारा कोटा

12- रवि गोयल पिता राजू गोयल 31 वर्ष निवासी टिकरापारा कोतवाली

13- नितिन तिवारी पिता पी एन तिवारी 38 वर्ष निवासी क्रांति नगर तारबाहर

14- देवांश मूर्ति पिता प्रशांत मूर्ति 23 वर्ष निवासी सिविल

15- लाइन आयुष अग्रवाल पिता ए के अग्रवाल 30 वर्ष निवासी विद्यानगर तारबाहर

16- सुमित महाजन पिता गोपाल महाजन 35 वर्ष निवासी शनि मंदिर के पास सरकंडा

17- मुकेश गुप्ता पिता सीजी गुप्ता 48 वर्ष निवासी विद्यानगर तारबाहर

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor