जांजगीर/चांपा, जनवरी, 14/2025
बड़ी खबर : शराब भट्टी की कैश वैन से बड़ी लुट… गार्ड को गोली मार लाखों लुट ले गए बदमाश… जिले में नाकेबंदी…
बंदूक की नोक पर दो बदमाशों ने शराब दुकान की कलेक्शन वैन से लाखों रुपए लुट ले गए। गार्ड के पैर में लगी गोली मार कर घटना को अंजाम दिया। गार्ड को इलाज जांजगीर के जिला अस्पताल ले जाया गया है।मौके पर पुलिस के आलाधिकारी मौजूद है। कैस वैन शराब दुकानों से कलेक्शन करते हुए थे खोखरा देशी शराब भट्टी पहुंची थे। पुलिस सीसीटीवी टीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की पहचान करने में लगी है।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर क्षेत्र में लाखों की लुट हुई है लुट की घटना को अंजाम देने लुटेरों ने गार्ड के पैर में गोली मारी फिर कैश से भरा बैग ले कर फरार हो बैग में शराब दुकान कलेक्शन था जिसे लेने कैश वैन पहुंची थी। घटना लगभग साढ़े पांच बजे की है जो कि कोतवाली क्षेत्र के खोखरा गांव की है जहां की देशी शराब भट्टी के पैसे कैश वैन में रखे गए थे। लुटेरे घटना के बाद बाइक से भाग निकले जिनकी सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रहीं है पुलिस ने जिले भर में नाकेबंदी कर दी है।
कैश वैन जिले की शराब दुकानों से कलेक्शन कर ग्राम खोखरा की दुकान पहुंची थी इस गाड़ी में हथियार बंद गार्ड भी मौजूद था जिसे बदमाशों ने गोली मारी स्पष्ट जानकारी नहीं है कि वैन ने कितने पैसे थे लेकिन सूत्रों से जानकारी मिल रही की करीब 40/45 लाख रुपए वैन में थे जिसे लुट कर
घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी है। अधिकारियों द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट लगा गाड़ियों की जांच की जा रही है। दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज देख कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों से जानकारी मिल रही की बदमाशों ने कट्टे से फायरिंग की है हालांकि आगे पुलिस जांच में खुलासा हो पाएगा।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…