कोरबा/दीपका, जनवरी, 17/2025
नगरीय निकाय चुनाव दीपका भाजपा पर्यवेक्षक ने ली बैठक… कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज…
प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के आरक्षण लागू होने के बाद सभी राजनैतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है। वार्डो और नगरीय क्षेत्रों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है ऐसे में महापौर, अध्यक्ष पार्षद पद के दावेदार भी सामने आने लगे है और अपनी सक्रियता भी पार्टी में दिखने लगे है।
पार्टी भी सभी नगरीय निकायों के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए है। अब पर्यवेक्षक अपने क्षेत्रों में जाकर मीटिंग ले रहे साथ ही कार्यकर्ताओं की कार्यशाला भी आयोजित कर रहे है। बैठकों के जरिए अब नेताओं और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया जा रहा है।
इस कड़ी में कोरबा जिले के दीपका नगर पालिका परिषद् के चुनाव पर्यवेक्षक बनाए गए बिलासपुर के राकेश तिवारी ने गुरुवार को दीपका नगर पालिका में पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें पार्षद प्रत्याशी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों से कार्यशाला के माध्यम से परिचय मुलाकात करते हुए सभी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए रिचार्ज कर भाजपा के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोटो से जीत दिलाने आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट दे उसे निस्वार्थ भाव से प्रचार प्रसार कर जीत दिलाना है। कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व खाद्य आयोग मंत्री ज्योति नंद दूबे, मंडल अध्यक्ष राजू प्रजापति, सूर्य प्रकाश शर्मा, शिवचरण राठौड़, मंजीत सिंह, पवन अग्रवाल, श्रीमती वीना जयसवाल एवं भाजपा नेता, जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर09/03/2025अयोध्या जाने सबसे पहले हनुमान जी की सीट बुक…पंजीयन कराने श्रद्धालुओं की भीड़,कुछ ही घंटो में सभी सीटें फुल…
चिकित्सा07/03/2025लिवर कार्निवल के माध्यम से लोगों को बीमारी के पूर्व जागरूक करने की कोशिश… जांच शिविर के साथ जागरूकता दौड़ का होगा आयोजन, डॉक्टर खेलेंगे क्रिकेट…
बिलासपुर07/03/2025मैं जिंदा हूं मुझे मरा बता कोई और कर रहा नौकरी… एसईसीएल ने अपात्रों को दी भू अर्जन के बदले नौकरी, वास्तविक हितग्राही दर-दर भटक रहे…
Uncategorized07/03/2025अरपा भैंसाझार परियोजना भ्रष्टाचार : राज्य शासन ने राजस्व निरीक्षक साहू को किया बर्खास्त…
