बिलासपुर, जनवरी, 21/2025
टिकट के दावेदार और उनकी दावेदारी के मायने… खनिज माफिया की पत्नी ने की भाजपा से टिकट की मांग… जनता की सेवा या राजनैतिक लाभ ?…
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इन दिनों दावेदारी करने वाले अपने अपने स्तर से दावा कर रहे है। कोई राजनीति में सक्रिय है तो कोई पद के लिए अपनी ताल ठोक रहे है। ऐसे में कुम्हारपारा के वार्ड नंबर 23 मदर टेरेसा से प्रत्याशी बिट्टू प्रजापति ने भाजपा से पार्षद पद की दावेदारी की है। बिट्टू प्रजापति अशोक प्रजापति की पत्नी है जो खनिज उत्खनन और परिवहन का काम करते है उन पर खनिज विभाग ने कई बार अवैध उत्खनन परिवहन पर कार्रवाई की है। ऐसे में उनकी पत्नी की भाजपा से दावेदारी देख लगता है कि अब वे अब अपनी पत्नी के जरिए राजनैतिक रोटी सेंकने की कोशिश कर रहे है।
आपको बता दे कि नगरी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखो का ऐलान कर दिया है जिसके साथ ही प्रदेश भर में आचार संहिता का दौर भी शुरू हो चुका है बीते दिन प्रेस वार्ता के बाद तय हो गया की नगरी निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को वोट डाले जाएंगे दिन का नतीजा 15 फरवरी को आएगा इसके साथ ही दावेदारों के दावेदारी भी तेज हो चुकी है अलग-अलग क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग दावेदारी कर रहे हैं जिसमें से कुछ लोग लंबे समय से राजनीति से जुड़े हैं तो कुछ लोग व्यावसायिक है। कई वार्ड में तो ऐसे दावेदार है जो प्रशासन के कार्रवाई की मार भी झेल चुके हैं और इनका काम भी कुछ इस तरह का है कि वार्ड के लोग आखिर भरोसा करें तो इन पर कैसे करें। दरअसल वार्ड क्रमांक 23 मदर टेरेसा वार्ड से इन दिनों अशोक प्रजापति की धर्मपत्नी बिट्टू प्रजापति के दावेदारी चल रही है, बता दे की पेशे से अशोक प्रजापति खनिज उत्खनन और परिवहन का कार्य करते हैं लेकिन खनिज विभाग द्वारा इन पर कई बार अवैध खनन और परिवहन को लेकर कार्रवाई की जा चुकी है, मिट्टी, रेत और मुरूम जैसे कई गौंड खनिजों के अवैध खनन और परिवहन कर मोटी कमाई करने वाले अशोक प्रजापति अब अपनी अवैध खनन परिवहन की कमाई को राजनीति में खर्च करने के लिए तैयार है इसलिए तो राजनीति से कोई खास ताल्लुक ना रखने वाले व्यक्ति और मोटा पैसा कमाकर राजनीति में उतरकर जनता की सेवा का दंभ भर रहे हैं।
अब खनिज और परिवहन की जानकारी देते हुए खनिज विभाग के अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि, अशोक प्रजापति के खिलाफ अवैध परिवहन और खनन के लेकर कई बार कार्रवाई हो चुकी है तथा इनकी गाड़ियां जप्त कर इन पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है। पार्टियां शायद ही ऐसे प्रत्याशियों पर दांव लगाए जो जनता की सेवा करने की वजह राजनीतिक लाभ उठाकर अपने काले कारनामों को बढ़ाने में लगा रहे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…