
बिलासपुर // पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे में कट्टरपंथीयो के द्वार किए गए हमले और पथराव के विरोध में रविवार को बिलासपुर में मुस्लिम समाज के लोगो ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाक पीएम इमरान खान का पुतला जलाकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । इस विरोध में मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए । गुरुद्वारा ननकाना साहिब में हुई घटना को लेकर पूरे भारत मे नाराजगी दिखाई दे रही है, वही पाकिस्तान का रुख इससे बिल्कुल उलट है पाक सरकार इसे गंभीर मामलों से ध्यान भटकाने की भारत सरकार की कोशिश बता रहा है ।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ननकाना साहिब गुरुद्वारे में पाकिस्तान के कट्टरपंथीयो ने पत्थरबाजी कर हमला किया था मुस्लिम समाज के लोगो ने इसे कायराना हरकत बताया है समाज के लोगो का कहना है कि भारत में रहने वाले हर समाज के लोग पहले हिंदुस्तानी है फिर हिन्दू मुस्लिम सिख और सारे समाज के लोग भाईचारे के साथ भारत मे रहते है हम सब एक है और एक रहेंगे भारत का पूरा मुस्लिम समाज सिख समाज के लोगो के साथ खड़ा है, मुस्लिम समाज के लोगो ने कहा है कि इस हमले के विरोध में आज पुतला दहन कर सांकेतिक विरोध किया है लेकिन हम भारत सरकार से मांग करते है कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई करे ।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,, नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
