बिलासपुर,फरवरी, 17/2025
दिग्गजों के गढ़ में शिकस्त… बिल्हा और तखतपुर में बीजेपी को मिली हार… इधर विधायक अमर का अनुभव और सुशांत की युवा सोच से बिलासपुर में लहराया जीत का परचम…
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनावों के परिणाम मे बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। नगरीय निकाय क्षेत्रों से कांग्रेस का सुपडा साफ हो गया है। प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी ने सभी नगरीय निकायों में कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है। नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में भाजपा ने कांग्रेस को धूल चटा दी है। कुल 10 नगर निगमों में भाजपा ने सभी 10 सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज कर ली। इसके अलावा नगरपालिका की 49 में से 35 सीटों पर भी बीजेपी जीती है नगर पंचायतों में भी 114 सीटों में से 81 पर भाजपा का कब्जा हुआ है।
अमर – सुशांत की जोड़ी का कमाल…
बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव मे भी शहर विधायक अमर अग्रवाल की बेहतरीन रणनीति और कुशल नेतृत्व के कारण बिलासपुर नगर निगम मे बीजेपी शानदार रिकार्ड जीत हासिल की युवा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी इस चुनाव मे बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने मे अपनी अहम भूमिका निभाई है। अनुभव और युवा सोच की जुगलबंदी के कारण बीजेपी ने बिलासपुर निगम चुनाव मे एकतरफा जीत का परचम लहरा कर जनता ने डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताया है। लेकिन बिलासपुर जिले के ही तखतपुर और बिल्हा में भाजपा को शिकस्त मिली है।
पूरे प्रदेश में भले ही भाजपा ने अपना परचम लहराया हो लेकिन बिलासपुर जिले के 2 दिग्गज भाजपा नेताओं के क्षेत्र में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है। बिल्हा के बोदरी और तखतपुर इस दोनों जगहों से भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है। दोनों दिग्गज नेताओं का समीकरण काम नहीं आया 13 महीने की सरकार में इनके कामों को लेकर लगता है जनता नाखुश रही इसलिए इनके क्षेत्रों में जनता ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को चुना और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा।
बिल्हा में बीजेपी को मिली शिकस्त, आम आदमी पार्टी की हुई जीत….
हम बात के रहे है जिले के बिल्हा और तखतपुर विधानसभा की जहां के विधायक प्रदेश में दिग्गज नेताओं की गिनती में शुमार है। बिल्हा विधायक और भाजपा नेता धरमलाल कौशिक के गढ़ में जनता ने भारी उलटफेर कर दिया है। कौशिक की सभा और रोड शो भी भाजपा प्रत्याशी को जीत नहीं दिला सका। हाई प्रोफाइल बोदरी नगर पालिका परिषद में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है। यहां कांग्रेस से बगावत कर आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं ने अपना परचम लहराया है इस सीट से अध्यक्ष प्रत्याशी आप पार्टी से है नीलम विजय वर्मा ने पहली बार चुनाव लड़ कर अध्यक्ष पद अपने कब्जे में के लिया और साथ ही 4 पार्षद भी जीता कर ले आए।
इस सीट पर धरमलाल कौशिक भाजपा को जीता नहीं पाए उन्हें यहां से अध्यक्ष पद खोना पड़ा हालांकि बीजेपी के 9 पार्षद प्रत्याशी यहां से चुनाव जीते है। इसके अलावा बिल्हा नगर पंचायत के सबसे हाई प्रोफाइल वार्ड नंबर 3 जहां भाजपा के कैंडिडेट को जिताने पूरा अमला मैदान में था, वहां पर कांग्रेस पार्षद गोल्डी पंजवानी की जीत हुई और भाजपा के दिनेश पांडे हार गए। नगर निगम की भी एक सीट गंवानी पड़ी। विधायक कौशिक के अपने वार्ड में भी भाजपा उम्मीदवार को जीत नहीं मिली। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। हालांकि भाजपा की स्थिति कांग्रेस से बेहतर है, लेकिन जिस दमखम और ताकत के साथ भाजपा चुनाव लड़ी, उस हिसाब से फायदा नहीं मिला।
तखतपुर में कांग्रेस का परचम…
अब बात करते है तखतपुर की यहां प्रदेश के दिग्गज नेता धरमजीत सिंह भाजपा से विधायक है तखतपुर नगर पालिका परिषद में भी भाजपा को करारी शिकस्त मिली है इस सीट से कांग्रेस की पूजा मक्कड़ अध्यक्ष पद जीती है वही भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी वंदना बाला सिंह चुनाव लड़ रही थी जिन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस सीट से विधायक धरमजीत सिंह भाजपा प्रत्याशी को जीत नहीं दिला सके।
कांग्रेस से पूजा मक्कड़ जीत के बाद प्रमाणपत्र लेते
वही धरमजीत के इलाके में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद के बाद क्षेत्र में नेताजी के नवरत्नों की चर्चा जोरो पर है वहीं यह भी कहा जा रहा है कि धरमजीत के दिल मे अभी भी कांग्रेस है ऐसे में तखतपुर में बीजेपी की जीत की बात बेमानी है। तखतपुर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की पूजा मक्कड़ विजयी हुई उन्हें 8289 वोट मिले जबकि पराजित भाजपा प्रत्याशी वंदना बाला सिंह को 5983 वोट मिले है। आंकड़ों की बात करे तो कांग्रेस अध्यक्ष उम्मीदवार को 1374 मत 15 पार्षदों से ज्यादा वोट मिले है जबकि भाजपा प्रत्याशी को वंदना सिंह को सभी पार्षदों से 427 मत कम मिले है।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर09/03/2025अयोध्या जाने सबसे पहले हनुमान जी की सीट बुक…पंजीयन कराने श्रद्धालुओं की भीड़,कुछ ही घंटो में सभी सीटें फुल…
चिकित्सा07/03/2025लिवर कार्निवल के माध्यम से लोगों को बीमारी के पूर्व जागरूक करने की कोशिश… जांच शिविर के साथ जागरूकता दौड़ का होगा आयोजन, डॉक्टर खेलेंगे क्रिकेट…
बिलासपुर07/03/2025मैं जिंदा हूं मुझे मरा बता कोई और कर रहा नौकरी… एसईसीएल ने अपात्रों को दी भू अर्जन के बदले नौकरी, वास्तविक हितग्राही दर-दर भटक रहे…
Uncategorized07/03/2025अरपा भैंसाझार परियोजना भ्रष्टाचार : राज्य शासन ने राजस्व निरीक्षक साहू को किया बर्खास्त…
