बिलासपुर, मार्च, 24/2025
निजी भूमि से मुरूम का अवैध उत्खनन… प्रदेश के नामी बिल्डर पर लगा मुरूम चोरी का आरोप..? पीड़ित ने की शिकायत… मामला पहुंचा थाने तक…
प्रदेश में बिल्डरों के रोज नए नए कारनामे सामने आते रहते है कही अवैध प्लाटिंग करते है तो कही निजी या सरकारी जमीनों पर कब्जा कर मकान बना देते है अब एक और मामला सामने आया है जिसमें निजी भूमि को खोद कर उस से मुरूम और मिट्टी निकाली जा रही है। मामला सेक्टर डी का है जहां नामचीन बिल्डर रामा वर्ड कंपनी पर आरोप लगे है कि वो निजी भूमि से नगर निगम के नाम से अवैध खुदाई कर मुरूम निकाल रहे है। अपने प्रभाव और रसुख के दम पर निजी जमीन से बिना अनुमति के मुरुम चोरी की है।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि रामा वर्ल्ड कंपनी के लोग नगर निगम का हवाला देकर उनकी जमीन से अवैध रूप से मुरुम निकाल रहे थे। जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो उन्हें धमकाया गया और अभद्र व्यवहार किया गया। गौरतलब है की एयरपोर्ट के पास सेना की जमीन से करोडो रु की अवैध रूप से मिट्टी और मुरुम की चोरी की मीडिया मे प्रसारित खबरों को हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था और खनिज विभाग सहित जिला प्रशासन को सेना की जमीन से मिट्टी खोद कर बेचने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। मीडिया रिपोर्ट मे खुलासा किया गया था की क्षेत्र मे मुरुम चोर बिना अनुमति के निकाली गई मिट्टी मुरुम को इलाके मे बन रही वैध और अवैध कालोनियों मे खपा रहे है।
वीडियो
पीड़ित अजीत कुमार वर्मा के अनुसार, उनकी पारिवारिक भूमि से बिना अनुमति के मुरुम निकाला जा रहा था। जब गौतम बाई वर्मा, सविता वर्मा और आरती वर्मा ने विरोध किया, तो जेसीबी ऑपरेटर और अन्य लोगों ने धमकी दी। इस पर पीड़ित परिवार ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक ट्रक GG 10 AW 3916 तथा जेसीबी मशीन CG 10 B 9205 को जब्त कर लिया। दोनों वाहनों को थाना सिरगिट्टी के हवाले कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि रामा वर्ल्ड कंपनी के मालिक और ठेकेदार प्रभावशाली हैं, जिससे क्षेत्र में आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिजनों का कहना है कि सुबह जब वे अपनी भूमि पर पहुंचे, तो वहां रखा मुरुम गायब था। पूछताछ करने पर जेसीबी चालक ने बताया कि उसे रामा वर्ल्ड के निर्देश पर भेजा गया था।
पीड़ित परिवार

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जप्त वाहनो को खनिज विभाग को सौपने की बात कह कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


Author Profile
Latest entries
बिलासपुर08/11/2025संघ की शताब्दी में मंचित होगा “युगप्रवर्तक डॉ. हेडगेवार” — मुंबई के 40 कलाकार करेंगे ऐतिहासिक नाट्य प्रस्तुति
बिलासपुर08/11/2025“रेल मंत्री इस्तीफा दें, मृत लोको पायलट को मिले शहीद का दर्जा” — बिलासपुर रेल दुर्घटना पर आप का हमला, सुरक्षा कवच पर उठाए गंभीर सवाल
हाईकोर्ट07/11/2025हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: हिमांशु मांडले हत्याकांड में सभी पांच आरोपी बरी, जेल से रिहाई का आदेश
बिलासपुर07/11/2025“लौहपुरुष की 150वीं जयंती पर एकता का संकल्प — कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच का भव्य अधिवेशन 9 नवंबर को”…
