बिलासपुर, मई, 04/2025
शहर में ब्लैकआउट… बिजली कटौती और पानी की समस्या से जूझ रहे शहरवासी… जनता अंधेरे में जाग रही विधायक सो रहे…
पूर्व विधायक शैलेश पांडे का आरोप-ट्रिपल इंजन की सरकार को जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं…
बिलासपुर। लगातार बिजली कटौती और पानी के लिए जूझ रहे जनता की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि सो रहे हैं जनता ने जिन्हें जिताया है उन्हें शहर की जनता से कोई सरोकार नहीं। पूर्व मंत्री लोगों को राहत दिलाने के बजाय घर में सो रहे हैं । भाजपा विधायकों के घर में बिजली है लेकिन आम जनता के घर में अंधेरा है। केंद्रीय राज्य मंत्री तथा डिप्टी सीएम को भी बिजली कटौती और पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों की चिंता नहीं है। बिलासपुर शहर एवं जिले की जनता, लोग अंधेरे में जूझ रहे हैं। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि सरप्लस बिजली का दावा करने वाली डबल इंजन की सरकार में पानी गिरने के पहले ही दिन भर के लिए बिजली बंद कर दी जाती है। लगातार आंधी तूफान और बारिश से आम लोगों का जीवन दूभर हो गया है। एक तरफ भारी भरकम बिजली बिल से जनता परेशान है। शहर के नागरिक पिछले कई दिनों से बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। कल तो आंधी तूफान के बाद बिजली विभाग ने दिन भर के लिए और देर रात के लिए बिजली बंद कर दी। लोगों को पानी नहीं मिला। लोग रात भर अंधेरे में रहे । छोटे-छोटे बच्चे रात भर रोते रहे, लेकिन बिलासपुर शहर के विधायक को लोगों की चिंता नहीं है। और जिला प्रशासन के अधिकारी भी रात को सड़कों पर नहीं दिखे। 2 दिन लगातार बिजली कटौती से कई वार्डों में पानी नहीं आ रहा है । कई जगह बोरिंग फेल है बिजली के तार टूट गए हैं । आज भी आधे शहर में अंधेरा है।
बिजली बंद से परेशान देर रात जनता ने घेरा बिलासपुर विधायक का घर
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि लोग जब बिजली दफ्तर जा रहे हैं तो पुलिस वाले जनता को भगा रहे हैं क्या इसी दिन के लिए जनता ने भाजपा की सरकार बनाई थी और शहर में भाजपा का विधायक चुना था। बिलासपुर शहर की जनता अब ठगा हुआ महसूस कर रही है। लगातार बिजली कटौती से बिलासपुर शहर की जनता परेशान है और जल्द ही अब जनता भाजपा नेताओं को सबक सिखाएगी। बिजली कटौती और पानी की समस्या बिलासपुर शहर में एक बड़ा जन आंदोलन की चेतावनी देते हुए पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि लगातार बिजली कटौती से जनता परेशान है मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को इस पर ध्यान देना होगा और बिलासपुर में यदि बिजली कटौती होती रही तो जनता शहर विधायक का घेराव करेगी। केंद्रीय मंत्री इसी शहर में रहते हैं और उपमुख्यमंत्री भी बिलासपुर शहर में रहते हैं लेकिन भाजपा की जनप्रतिनिधियों को भी शहर की जनता की चिंता नहीं है। बिजली कटौती से और पानी की समस्या से शहर में त्राहि-त्राहि मची हुई है और विधायक तथा मंत्री सो रहे हैं। बिजली दफ्तर में अधिकारी भी गायब हो गए विद्युत विभाग में कर्मचारी नहीं है टूटे खंबे तथा तार नहीं बना रहे हैं। लोगों की परेशानी से ट्रिपल इंजन की सरकार को कोई सरकार नहीं है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर14/10/2025केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर विमान सेवाओं के विस्तार हेतु नागरिक उड्डयन मंत्री से सौजन्य भेंट…
अपराध14/10/2025त्योहारी सीजन में बिलासपुर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 372 लीटर शराब जब्त, 5 आरोपी जेल भेजे गए
छत्तीसगढ़14/10/2025सराफा उद्योग को नई नीति का तोहफा मिलेगा जल्द : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय… कमल सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड गठन की रखी मांग… मुख्यमंत्री बोले – लोकहित से जुड़ा विषय, जल्द बनेगी नीति…
Uncategorized14/10/2025बिलासपुर ब्रेकिंग : बस में व्यापारी से 90 लाख की उठाईगिरी… सोने-चांदी के जेवर लेकर लौट रहा था कारोबारी… झपकी लगते ही उड़ गए गहने…