• Sat. Jul 19th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

फोटो जर्नलिस्ट और परिवार पर हमला करने वालों के खिलाफ की जाएगी गुंडा एक्ट की कार्रवाई… मारपीट करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस…

बिलासपुर, मई, 25/2025

फोटो जर्नलिस्ट और परिवार पर हमला करने वालों के खिलाफ की जाएगी गुंडा एक्ट की कार्रवाई… मारपीट करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस…

बिलासपुर प्रेस क्लब ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर रखी कड़ी कार्यवाही की मांग…

संबंधित थानों में पत्रकारों का रहेगा बायोडाटा….

बिलासपुर। दैनिक अखबार बिलासपुर में फोटो पत्रकार के रूप में कार्यरत शेखर गुप्ता और उनके पिताजी पर 23,24 मई की दरमियानी रात जानलेवा हमला करने वाले शराबी और नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करेगी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में रहने वाले पत्रकारों को आपात स्थिति में तत्काल पुलिस की सहायता मिले इसके लिए संबंधित थानों में पत्रकारों का बायोडाटा मौजूद रहेगा। बिलासपुर प्रेस क्लब की मांग पर पुलिस ने अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही और पत्रकारों को सहयोग करने का पूरा भरोसा दिलाया है। फोटो पत्रकार के साथ हुई घटना के बाद आक्रोशित साथी पत्रकारों ने शनिवार की दोपहर प्रेस क्लब में आपात बैठक बुलाई और शेखर गुप्ता सहित उनके पिताजी पर हमला करने वालों के खिलाफ यहां लोगों ने जमकर नाराजगी व्यक्त की। मौजूद सभी पत्रकारों ने तरह-तरह के सुझाव इस दौरान प्रेस क्लब को दिए।

इसके बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल में शामिल उपाध्यक्ष संजीव पांडेय,सचिव दिलीप यादव, अखलाक खान, सुनील शर्मा,रामप्रताप सिंह,लोकेश वाघमारे, पंकज गुप्ते,जितेंद्र थवाइत,गुड्डा सदाफले सहित अन्य पत्रकारों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से जाकर कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें मांग पत्र के साथ-साथ सुझाव पत्र भी सौंपा। प्रेस क्लब ने पत्रकार पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिसके एवज में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जिनके खिलाफ आपराधिक मामले और भी दर्ज होंगे उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। प्रेस क्लब की मांग पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को पत्र जारी कर क्षेत्रवार रहने वाले पत्रकारों के नाम पता और मोबाइल नंबर पुलिस थानों में रखने की मांग स्वीकार की, ताकि वक्त जरूरत पर उनकी अनदेखी न की जा सके और उन्हें तत्काल पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जा सके।

प्रेस क्लब ने यह भी सुझाव दिया कि संबंधित थाना क्षेत्र में पत्रकार और पुलिस के अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिसमें आपात स्थिति में तत्काल ग्रुप में अपनी बात रखकर संबंधित अधिकारियों से सहयोग मांगा जा सके। इस संबंध में पुलिस ने क्लब से थाना क्षेत्र में रहने वाले पत्रकारों की सूची मांगी है ताकि उस पर अमल किया जा सके। शेखर गुप्ता के मामले में पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई को लेकर प्रेस क्लब ने पुलिस प्रशासन का आभार भी जताया है। इसी के साथ पुलिस के काम में अनावश्यक रूप से दखलअंदाजी करने वाले कथित पत्रकारों के खिलाफ भी क्लब ने कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक से गैर पत्रकार और आपराधिक प्रवृत्ति के कथित पत्रकारों को एंटरटेन (तवज्जो) न करने की सलाह दी है,साथ ही पुलिस के काम में बाधा डालने वाले पत्रकारों की जानकारी प्रेस क्लब या संबंधित संस्था को देने की मांग रखी है ताकि प्रेस और पुलिस के अपने-अपने कार्यों में किसी तरह की कोई दखलंदाजी न हो और दोनों के अपने-अपने कार्यों में एक दूसरे से कटुता जैसी भावना ना रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया है कि किसी भी तरह से उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही अपराधी,एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल की जाएगी।

पुलिस ने मारपीट के आरोपियों का निकाला जुलूस…

शेखर गुप्ता और उसके परिवार पर हमला करने वाले युवकों को पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया था उसके बाद पकड़े गए सभी लड़कों को मोहल्ले में जुलूस निकाला गया। उनसे चौराहों पर उठक बैठक कराई गई। इन सभी पर पुलिस गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी।पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शहर का माहौल खराब करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed