बिलासपुर, मई, 26/2025
सकरी पुलिस ने अवैध शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार…
“ऑपरेशन प्रहार” के तहत सकरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध शराब परिवहन करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के कब्जे से 7.380 लीटर देशी प्लेन शराब जिसकी कीमती 3280 रूपये तथा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एसी 9032 को जप्त किया गया। युवक के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा “आपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना क्षेत्र में अवैध नशा के खिलाफ कार्रवाई करने सभी थानों को निर्देशित किया है। जिसके बाद थाना प्रभारी सकरी प्रदीप आर्य द्वारा नशा के कारोबार करने वालो पर कार्रवाई करने मुखबीर लगाया गया था कि दिनांक 25-05-2025 को रात्रि 00-20 बजे जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि रवि कुमार वर्मा उर्फ सोनू निवासी दैहानपारा सैदा अपनी मोटर सायकल से अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब रखकर बटालियन रोड सकरी होते हुए अपने घर तरफ जा रहा है कि मुखबीर सूचना के निशानदेही पर रवि कुमार वर्मा उर्फ सोनू पिता बजरंग लाल वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी दैहानपारा सैदा थाना सकरी जिला बिलासपुर को बटालियन रोड सकरी के पास घेराबंदी कर अवैध शराब परिवहन करते पकडा गया आरोपी के कब्जे से 41 पाव (7.380 लीटर) देशी शराब कीमती 3280 रूपये तथा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एसी 9032 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक प्रदीप आर्य, सउनि विजय राठौर, आर सुमंत कश्यप, रामचन्द्र कश्यप, पवन बंजारे का विशेष योगदान रहा।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized19/07/2025बिलासपुर में रसूख बनाम कानून… लक्ज़री गाड़ियों का काफिला… NH जाम कर रील्स शूट…
Uncategorized19/07/2025बिलासपुर में पहला गीता प्रेस पुस्तकालय का शुभारंभ… प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने रखे तीखे विचार…
राजनीति18/07/2025कांग्रेस का हल्लाबोल… बिजली विभाग का घेराव… जमकर की नारेबाजी… बिजली दरों में वृद्धि और अघोषित कटौती के खिलाफ कांग्रेस का लालटेन लेकर प्रदर्शन…
Uncategorized18/07/2025छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य ईडी की हिरासत में विशेष कोर्ट में पेश… नेता प्रतिपक्ष महंत सहित कांग्रेस के कई विधायक पहुंचे कोर्ट…