• Sat. Jul 19th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

सकरी पुलिस ने अवैध शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार…

बिलासपुर, मई, 26/2025

सकरी पुलिस ने अवैध शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार…

“ऑपरेशन प्रहार”  के तहत सकरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध शराब परिवहन करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के कब्जे से 7.380 लीटर देशी प्लेन शराब जिसकी कीमती 3280 रूपये तथा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एसी 9032 को जप्त  किया गया। युवक के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा “आपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना क्षेत्र में अवैध नशा के खिलाफ कार्रवाई करने सभी थानों को निर्देशित किया है। जिसके बाद थाना प्रभारी सकरी प्रदीप आर्य द्वारा नशा के कारोबार करने वालो पर कार्रवाई करने मुखबीर लगाया गया था कि दिनांक 25-05-2025 को रात्रि 00-20 बजे जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि रवि कुमार वर्मा उर्फ सोनू निवासी दैहानपारा सैदा अपनी मोटर सायकल से अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब रखकर बटालियन रोड सकरी होते हुए अपने घर तरफ जा रहा है कि मुखबीर सूचना के निशानदेही पर रवि कुमार वर्मा उर्फ सोनू पिता बजरंग लाल वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी दैहानपारा सैदा थाना सकरी जिला बिलासपुर को बटालियन रोड सकरी के पास घेराबंदी कर अवैध शराब परिवहन करते पकडा गया आरोपी के कब्जे से 41 पाव (7.380 लीटर) देशी शराब कीमती 3280 रूपये तथा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एसी 9032 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक प्रदीप आर्य, सउनि विजय राठौर, आर सुमंत कश्यप, रामचन्द्र कश्यप, पवन बंजारे का विशेष योगदान रहा।

 

 

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed