• Sat. Jul 19th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

पार्षद कार्यालय से लगी जमीन में अवैध प्लाटिंग का काला कारोबार… जोन कमिश्नर ने जारी किया नोटिस…

बिलासपुर, मई, 27/2025

पार्षद कार्यालय से लगी जमीन में अवैध प्लाटिंग का काला कारोबार… जोन कमिश्नर ने जारी किया नोटिस…

बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं. 10 में पार्षद कार्यालय से लगी जमीन पर अवैध प्लाटिंग धड़ल्ले से जारी है इस मामले में पटवारी ने प्रतिवेदन भी तहसीलदार को दे दिया है। लेकिन इसके बाद भी अवैध प्लाटिंग पर रोक नहीं लग पा रही है। प्लाटिंग में कंस्ट्रक्शन भी शुरू हो गया है अब सवाल उठता है कि अवैध प्लाटिंग में नक्शा कैसे पास हुआ या यह भी बिना अनुमति के निर्माण कार्य हों रहा है। जोन कमिश्नर ने अवैध प्लाटिंग करने वाले कांग्रेस पार्षद के रिश्तेदारों को नोटिस जारी किया है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप ने बताया कि अवैध प्लाटिंग की जानकारी मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है 1/2 दिन में टीम भेज कर अवैध प्लाटिंग और निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दे सिरगिट्टी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है जगह जगह कृषि भूमि को छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर बेचा जा रहा है इसमें न तो चौड़ी सड़क है न गार्डन यहां तक निकासी के लिए नली भी नहीं है ऐसे में अवैध प्लाटिंग में प्लाट लेने वाले अपनी जमापूंजी इसमें लगा कर खुद को ठगा सा महसूस करने लगते है। भूमाफिया जमीन को ऊंचे दामों में बेच के चले जाते है। इस अवैध प्लाटिंग करने वाले जमीन मालिक इसे वैध बता रहे है। जबकि पटवारी से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी तरह से अवैध प्लाटिंग है। खसरा नंबर 593 में यह जमीन कई टुकड़ों में अलग अलग नाम पर है सब को जोड़ कर बड़ा भूखंड बनाकर टीएनसी और रेरा की अनुमति लिए बिना जमीन को कई टुकड़ों में काटकर अवैध रूप से बेचा जा रहा है और इस जमीन के कुछ हिस्सों में निर्माण भी शुरू कर दिया है जिसके कारण आशंका जताई जा रही है कि कुछ जमीन के टुकड़ों की रजिस्ट्री भी करा दी गई है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed