बिलासपुर, मई, 31/2025
बाबा के भेष में महिला के साथ बेच रहा था गांजा… पुलिस ने बाबा और महिला को किया गिरफ्तार…
सकरी थाना क्षेत्र के चोरभट्ठी में बाबा के भेष में एक व्यक्ति द्वारा महिला के साथ मिलकर गांजा बेच रहा था। जिसे सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1.100 कि ग्राम गांजा जिसकी कीमती 18700 रूपये बरामद किया गया l दोनों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य को सूचना मिली थीं कि कोटा रोड के चोरभटठी खुर्द की रहने वाली महिला कांति पांडेय एवं उसके साथ बाबा के भेष में अधेड उम्र का व्यक्ति अपने घर में मादक पदार्थ गांजा बेच रहे है। सूचना के निशानदेही पर चोरभटठी खुर्द में एनडीपीएस के नियमो का पालन करते हुए रेड का कार्यवाही किया गया । जिसमें ईश्वर बरेठ पिता धनउ बरेठ उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम रेंगाबोड थाना कुंडा जिला कबीरधाम के कब्जे से एक किलो ग्राम गांजा कीमती 17000 रूपये एवं श्रीमती कांति पांडेय पति स्व लक्ष्मीप्रसाद पांडे उम्र 46 वर्ष निवासी चोरभटठी खुर्द के कब्जे से घर के बाडी में नीला रंग के ड्रम मे छिपा कर रखे 100 ग्राम गांजा कीमती 1700 रूपये को जप्त कर एनडीपीएस के नियमो के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपीगण को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य, सउनि सुरेन्द्र तिवारी, मप्रआर मालती तिवारी, आर-सज्जू अली, कृष्ण कुमार मार्को, पंकज यादव, कीर्तन पोर्ते की विशेष योगदान रहा ।
Author Profile
Latest entries
राजनीति09/09/2025बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान फुस्स – 25 हजार भीड़ के दावों की निकली हवा, पायलट का भाषण सुनते ही खाली हुई कुर्सियां, फिर से दिखी गुटबाजी, जाम में फंसी एंबुलेंस, सभा में महिला बेहोश, युवकों में जमकर मारपीट…
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां
बिलासपुर08/09/2025“रावण दहन पर अड़े अरपांचल लोक मंच अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, बोले– भले जेल जाना पड़े, पर परंपरा नहीं टूटेगी”…
बिलासपुर08/09/2025वोट चोर–गद्दी छोड़ आंदोलन से कांग्रेस ने दी भाजपा को सीधी चुनौती” “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर बनाई सरकार : दीपक बैज”