बिलासपुर, जून, 27/2025
पर्यटन को बढ़ावा देने “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना…
धार्मिक स्थलों की यात्रा सुरक्षित ट्रेन यात्रा के जरिए, भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन…
बिलासपुर। रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उदेश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डिप्टी जनरल मैनेजर (कैटरिंग) एस जेराल्ड सोरेंग और झारखंड के टूरिज्म इंचार्ज अरविंद कुमार ने बताया कि भारतीय रेलवे भारत को अंतर्राष्ट्रीय ‘और घरेलू क्षेत्र में एक आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने की हमेशा भारतीय रेल की इन थीम आधारित ट्रेनो की परिकल्पना घरेलू पर्यटको के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिंक विरासत से अवगत कराने हेतु की गई है। भारत के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आई आर.सी.टी.सी.) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है जो दिनांक 27.07.2025 (रविवार) को भागलपुर से खुलेगी- जसीडीह, मधुपुर, सुजालपुर, बराकार,धनबाद, बोकारो स्टील सिटी,मुरी,रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, चांपा,बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग स्टेशन से होते हुए जाएगी जहां यात्रीगण ट्रेन में सवार हो सकेंगे। यह यात्रा 11 रात 12 दिनों की होगी जिसमें तिरुपति, बालाजी, रामेश्वरम,ज्योतिर्लिंग, मदुरई, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन, ज्योतिर्लिंग आदि का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रिों को महज. 22760/₹ प्रति व्यक्ति (SLइकॉनोमी श्रेणी) और 39990/₹ -प्रति व्यक्ति (3ACस्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।
आईआरसीटीसी इस सर्वसमावेशी यात्रा की पेशकश कर रहा है जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा,ऑनबोर्ड सुरक्षा और ऑफ बोर्ड भोजन,सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दशनौय स्थलों की यात्रा। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था यात्रा में टूर एस्कॉर्ट यात्रा बीमा।ऑनबोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। कोविड नियमों का पालन किया जाएगा।दिनांक:07.08.2025 को यात्रा समाप्त होगी।
बुकिंग.. इच्छुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तत जानकारी एवं बकिंग के लिए आईआरसीटीसी।कार्यालय 41,शेक्सपियर सरणी,डकबैक हाउस (पंचम ‘ तल ),.कोलकाता – 700017 से विस्तृत यात्रा विवरणिका प्राप्त कर सकते है, या आईआरसीटीसी ‘ के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर टूर पैकेज कोड ezbg 25 क्लिक कर सर्च कर सकते है या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करवा सकते हैं।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर25/08/2025“बदले की राजनीति का शिकार बना रहा निगम प्रशासन… अवैध प्लॉटिंग से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं : लक्ष्मीनाथ साहू”…
बिलासपुर24/08/2025जश्ने मिलादुन्नबी की आमद पर स्पिन बादशाह वेलफ़ेयर फाउंडेशन का अनोखा जश्न – वृक्षारोपण से दी पर्यावरण संरक्षण की सौगात
Uncategorized24/08/2025फर्जी आर्मी आईडी के सहारे गांजा तस्करी… हत्थे चढ़े दो अंतरराज्यीय तस्कर.. बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…
Uncategorized24/08/2025फरार वारंटियों पर सरकण्डा पुलिस का शिकंजा, 9 युवक गिरफ्तार