• Sat. Jul 19th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

कांग्रेस का हल्लाबोल… बिजली विभाग का घेराव… जमकर की नारेबाजी… बिजली दरों में वृद्धि और अघोषित कटौती के खिलाफ कांग्रेस का लालटेन लेकर प्रदर्शन…

बिलासपुर, जुलाई, 18/2025

कांग्रेस का हल्लाबोल… बिजली विभाग का घेराव… जमकर की नारेबाजी… बिजली दरों में वृद्धि और अघोषित कटौती के खिलाफ कांग्रेस का लालटेन लेकर प्रदर्शन…

बिलासपुर में कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ सीएसईबी कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन करते हुए राज्य शासन के खिलाफ नारेबाजी की। हाथों में लालटेन लेकर कांग्रेसियो ने प्रदर्शन किया यह आंदोलन राज्यभर में बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस के व्यापक विरोध का हिस्सा है ।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी व शहर अध्यक्ष विजय पांडे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिफरा स्थित सीएसईब (बिजली विभाग) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर इसे घेराव किया। उन्होंने बिजली दरों में प्रति यूनिट लगभग 20 पैसे की वृद्धि को आम जनता के लिए “भारी बोझ” बताया। यह प्रदर्शन बिलासपुर जिले की कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

विजय केशरवानी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि इस प्रदेश में अवैध बिजली, कटौती, अघोषित, बिजली कटौती और बिजली बिलों में जिस तरीके से वृद्धि हो रही है जिस तरीके से इस स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों को छला जा रहा है। यह प्रदेश यह प्रदेश सबसे ज्यादा बिजली देने वाला प्रदेश है। दूसरे प्रदेशों को यहां से बिजली देते हैं, लेकिन यहां आपातकाल की स्थिति है। लाइन लौट के नाम पर यहां पर बिजली कटौती करके आम जनता को परेशान किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी आज लालटेन लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों और सरकार को सचेत करने आए हैं कि जिस प्रदेश में बिजली सरप्लस प्रदेश है वहां बिजली की बिल में वृद्धि हो रही है जबकि कांग्रेस की सरकार में बिजली बिल हाफ किए थे। कांग्रेस की सरकार में किसानों को 5 एचपी का पंप हमने निशुल्क दिया था। यह प्रदेश में सिवाय लूट के कुछ नहीं हो रहा है और यह सरकार चाहे सड़क हो पानी हो बिजली हो सरकार असफल है।

छत्तीसगढ़ में जुलाई 2025 की बिजली दरों में हुई वृद्धि विशेषकर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट करीब 20 पैसे का कांग्रेस द्वारा कई जिलों में विरोध और घेराव के माध्यम से विरोध किया जा रहा है। बिलासपुर में आयोजित यह कार्रवाई राज्यव्यापी आंदोलन और 15–18 जुलाई की तिथियों में आयोजित कार्यक्रमों का हिस्सा है। प्रदेश कांग्रेस ने 15 जुलाई, 2025 को राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की थी, जिसमें बिलासपुर समेत कई जिलों में एक साथ विरोध कार्यक्रम चलाए गए। स्थानीय स्तर पर भी बालोद, भिलाई जैसे स्थानों में बिजली विभाग कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं ।

बिजली दरों में कितनी बढ़ोतरी हुई?

1 जुलाई, 2025 से लागू नई दरों में घरेलू बिजली के लिए लगभग 0.20 ₹/unit की वृद्धि की गई है । कांग्रेस इसे जनता के साथ अत्याचार बताते हुए आरोप लगा रहा है कि बीजेपी सरकार के दो वर्षों में लगभग 80 पैसा/यूनिट कर दी गई वृद्धि ने उपभोक्ताओं को गहरे आर्थिक संकट में डाल दिया है  ।

 

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

You missed