बिलासपुर, जुलाई, 19/2025
हाइवे पर रील बना रौब दिखाने वाले रईसजादों पर महज चालानी कार्रवाई… लग्जरी गाड़ियाँ खड़ी कर किया ट्रैफिक जाम… वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कटा चालान…
सोशल मीडिया पर पहचान बनाने और स्टाइल दिखाने की होड़ अब कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनती जा रही है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में सामने आया, जहां जहां कुछ रईसजादों ने हाईवे पर अपनी लग्जरी गाड़ियाँ रोककर न केवल ट्रैफिक जाम किया, बल्कि उसके बीच रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यह हरकत न केवल खतरनाक थी, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था के खुलेआम उल्लंघन का उदाहरण भी बनी।
शहर में हाईवे पर लग्जरी गाड़ियाँ खड़ी कर रील बनाने वाले रईसजादों पर पुलिस ने सिर्फ मामूली चालानी कार्रवाई कर मामले को रफा-दफा कर दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने 6 गाड़ियों पर प्रति वाहन 2-2 हजार रुपये का चालान कर कुल 12 हजार रुपये का जुर्माना तो वसूला, लेकिन ना तो किसी गाड़ी को जप्त किया गया और ना ही किसी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि ये युवा हाईवे पर गाड़ियाँ रोककर रील बना रहे थे, जिससे वहां ट्रैफिक बाधित हुआ। यह सीधा कानून व्यवस्था का उल्लंघन है और सार्वजनिक सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद खतरनाक। इसके बावजूद पुलिस की ओर से सिर्फ जुर्माने तक ही कार्रवाई सीमित रहना सवालों के घेरे में है।

‘रील का क्रेज’ बन रहा कानून के लिए खतरा…
आज के समय में रील और सोशल मीडिया की लोकप्रियता युवाओं को वास्तविकता से दूर कर रही है। पब्लिक प्लेस पर स्टंट, ट्रैफिक रुकवाकर डांस, या लग्जरी गाड़ियों की नुमाइश ये सब अब आम होते जा रहे हैं। इन गतिविधियों से न केवल आम जनता को परेशानी होती है बल्कि सड़क हादसों की संभावनाएं भी कई गुना बढ़ जाती हैं। विशेषज्ञों और आम नागरिकों का मानना है कि सिर्फ चालान काटकर चेतावनी देना पर्याप्त नहीं है। सोशल मीडिया पर रील बनाने की होड़ में युवा कानून ताक पर रखकर स्टंट और वीडियो शूट कर रहे हैं, जिससे न केवल आम लोगों को परेशानी हो रही है बल्कि हादसों की आशंका भी बढ़ रही है।
बिलासपुर की यह घटना सिर्फ एक वायरल वीडियो नहीं, बल्कि एक चेतावनी है कि कैसे सोशल मीडिया का जुनून कानून और सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। आवश्यकता है कि ऐसे मामलों में पुलिस महज औपचारिक कार्रवाई न करे, बल्कि एक सख्त उदाहरण पेश करे ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized22/12/2025न्यायधानी को मिला दूरदर्शी नेतृत्व, विकास के नए अध्याय की शुरुआत… आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने संभाली नगर निगम की कमान, स्वच्छता-अरपा उत्थान को दी सर्वोच्च प्राथमिकता…
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
