• Fri. Aug 1st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

नाबालिग छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार के आरोपी शिक्षक को सकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर, जुलाई, 31/2025

नाबालिग छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार के आरोपी शिक्षक को सकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना सकरी क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक शासकीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षक के विरुद्ध नाबालिग छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप सामने आने के बाद सकरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को विधिसम्मत तरीके से गिरफ्तार कर लिया है।

दिनांक 24 अप्रैल 2025 को विद्यालय के प्रधान पाठक द्वारा थाना सकरी में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस रिपोर्ट में विद्यालय की कुछ छात्राओं द्वारा शिक्षक राम मूरत कौशिक बिलासपुर, मूल निवासी ग्राम ढनढन, थाना तखतपुर, के विरुद्ध छेड़छाड़ एवं अनुचित यौन व्यवहार किए जाने की गंभीर शिकायत की गई थी।

छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रकरण की जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं पीड़ित छात्राओं के कथनों के आधार पर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध थाना सकरी में दिनांक 24.04.2025 को संबंधित धाराओं के अंतर्गत विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपराध दर्ज होने के पश्चात आरोपी राम मूरत कौशिक लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में दिनांक 30.07.2025 को विशेष सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए आरोपी को सकरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के उपरांत आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल, बिलासपुर भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना जारी है एवं पीड़ित छात्राओं को समुचित कानूनी सहायता एवं सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor