बिलासपुर, अगस्त, 03/2025
गिरफ्तारी से राहत की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे भूपेश बघेल, अग्रिम जमानत याचिका दाखिल…
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिए शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोयला, शराब घोटाले और महादेव सट्टा एप में नाम आने की बाद उन्होंने शीर्ष अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल कर न्यायिक संरक्षण की मांग की है। बघेल ने याचिका में आशंका जताई है कि उन्हें राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित होकर झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है।
भूपेश बघेल के खिलाफ हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई थी। उन पर भ्रष्टाचार और धनशोधन से जुड़ी कुछ जांचों में नाम आने के आरोप हैं। हालांकि बघेल ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं को दबाने की एक रणनीति है। पूर्व में भी बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि भाजपा सरकार उन्हें बदनाम करने और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की नीतियों को विफल बताने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर13/10/2025त्योहारी मांग और वैश्विक संकेतों से चमका सोना-चांदी बाजार, कमल सोनी बोले — “तेजी बरकरार, पर सावधानी जरूरी”
Uncategorized11/10/2025‘लोकल तड़का 3.0’ का सामाजिक प्रयास… राउंड टेबल, लेडीस सर्कल और 41 क्लब मिलकर करेंगे शिक्षा की नई पहल… हर मुस्कान के पीछे एक क्लासरूम… बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जुटेगा शहर…
बिलासपुर10/10/2025बेलतरा विधायक सुशांत ने किया निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन…
बिलासपुर09/10/2025नगर पालिका अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का विकास पर फोकस — समाज भवन से लेकर सड़कों तक किए लाखों के कार्यों की घोषणा