पेंड्रारोड, अगस्त, 06 2025
बूढ़ा अमरनाथ तीर्थ यात्रा 2025: पेंड्रारोड स्टेशन पर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत
बूढ़ा अमरनाथ साहसिक तीर्थ यात्रा 2025 में शामिल जिले के 22 श्रद्धालुओं का आज पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा जहां एक ओर धार्मिक आस्था की प्रतीक रही, वहीं श्रद्धालुओं के साहस और संगठन भावना का भी अनूठा परिचय बनी।
यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा, जयकारों, अंगवस्त्र, तिलक व चंदन लगाकर भावभीना स्वागत किया गया। इस अवसर पर बजरंग दल के नए प्रांत संयोजक शुभम नाग का भी विशेष अभिनंदन किया गया और उन्हें नवदायित्व की शुभकामनाएं दी गईं।

यात्रा में शामिल प्रमुख श्रद्धालुओं में संत स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी, प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख यशपाल साहू, उमेश पटेल, कैलाश सिन्हा, गजेंद्र जी, जिला संयोजक सागर पटेल, बृजेश सोनी, शिवम साहू, सौरभ गुप्ता, प्रहलाद साहू, अमन शुक्ला, हर्षित नामदेव, प्रकाश पटेल सहित सभी यात्रियों का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया।
स्वागत में उपस्थित रहे प्रमुख कार्यकर्ता:
सरोज पवार, प्रकाश साहू, निखिल परिहार, प्रिया त्रिवेदी, विनय पांडेय, रूपेश साहू, मौसम ताम्रकार, संदीप सिंघई, विजय राठौर, अनीता मांझी, रामेश्वरी धुर्वे, रुक्मणि तिवारी, शनि पटेल और योगिता मांझी सहित बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस वर्ष की यात्रा की विशेष बात यह रही कि हाल ही में पहलगाम में हुए हमले के बावजूद जिले के सभी 22 श्रद्धालुओं ने पूर्ण सुरक्षा और सावधानी के साथ यात्रा को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। न केवल उन्होंने भक्ति भाव बनाए रखा, बल्कि उनके साहस और अनुशासन ने अन्य यात्रियों को भी प्रेरणा दी।
बूढ़ा अमरनाथ तीर्थ यात्रा 2025 न केवल धार्मिक आस्था का पर्व साबित हुई, बल्कि यह साहस, एकता और संगठन की जीवंत मिसाल भी बनकर उभरी।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर16/01/2026BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला: 29 जनवरी से 3 फरवरी तक, मेला पत्रिका का हुआ विमोचन.. सम्मान, प्रतियोगिता और सांस्कृतिक रंगों से सजेगा शहर..
Uncategorized14/01/2026बड़ी खबर : सर्राफा एसोसिएशन ने दुकानों में हेलमेट और बुर्का पहनकर प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध… नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद लिया अहम फैसला..
प्रशासन14/01/2026राजस्व कार्रवाई या साजिश ?.. करबला में सीमांकन ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी… एकतरफा सीमांकन से राजस्व अमला कटघरे में ?..
अपराध13/01/2026कोयला कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…
