बिलासपुर, अगस्त, 07/2025
छत्तीसगढ़ में पहली बार रॉकेट और ड्रोन का महाकुंभ : ‘इग्नाइट इंडिया 2025’ बिलासपुर में 4-5 अक्टूबर को…
बिलासपुर। अंतरिक्ष विज्ञान और नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में छत्तीसगढ़ एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहा है। डी.पी. विप्र कॉलेज, बिलासपुर और इन्स्पायरोविशन टेक्नोलॉजीस एलएलपी के संयुक्त तत्वावधान में 4-5 अक्टूबर 2025 को ‘इग्नाइट इंडिया 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राज्य में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की रॉकेट और ड्रोन चैलेंज प्रतियोगिता के रूप में होने जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में अंतरिक्ष शिक्षा, एयरोस्पेस, डिफेंस और ड्रोन टेक्नोलॉजी के प्रति युवाओं की रुचि को जागृत करना है, साथ ही उन्हें रोजगार और स्टार्टअप की दिशा में प्रेरित करना है।
अंतरिक्ष विज्ञान के दिग्गज होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में ISRO के वरिष्ठ वैज्ञानिक विकास श्रीवास और श्रीमती पी. आनंदी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। श्रीवास वर्तमान में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर, तिरुवनंतपुरम में GSLV मार्क-3 के प्रोग्राम मैनेजर हैं और बिलासपुर के ही निवासी हैं। वहीं, श्रीमती आनंदी ने चंद्रयान-2 और मंगलयान जैसी परियोजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब इन्स्पायरोविशन में तकनीकी सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं।
दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा
4 अक्टूबर 2025 को डी.पी. विप्र कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रतिभागी टीमों की ओरिएंटेशन, प्रेजेंटेशन और विशेषज्ञों के साथ संवाद सत्र होंगे। छात्र अपने रॉकेट व ड्रोन प्रोजेक्ट्स की तकनीकी जानकारी साझा करेंगे। ISRO वैज्ञानिक भारत के अंतरिक्ष अभियानों, रॉकेट GSLV मार्क-3 और सैटेलाइट टेक्नोलॉजी पर प्रस्तुति देंगे।
5 अक्टूबर 2025 को रॉकेट लॉन्चिंग का आयोजन निर्धारित स्थान पर होगा, जहां प्रतिभागी टीमें अपने रॉकेट लॉन्च करेंगी। उसके पश्चात बी.आर. यादव इंडोर स्टेडियम में भव्य स्पेस एग्जीबिशन और ड्रोन शो आयोजित होगा। शाम को समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
देशभर से भागीदारी
IIT समेत देश के प्रमुख संस्थानों के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। रॉकेट्स की लॉन्च ऊँचाई एक किलोमीटर तक होगी। कृषि, सैन्य और डिलीवरी ड्रोन भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
सहयोगी संस्थान और समर्थन
कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रॉकेटीयर्स रिसर्च इंस्टीट्यूट (लुधियाना), अगस्त्य रिसर्च कलेक्टिव (बेंगलुरु) और INI पब्लिकेशन (तमिलनाडु) का तकनीकी, शोध व प्रकाशन सहयोग मिल रहा है।
संस्थानों की प्रतिक्रिया
इन्स्पायरोविशन टेक्नोलॉजीस के सीईओ रंजीत सिंह ने कहा, “छत्तीसगढ़ में स्पेस युग की शुरुआत का समय आ गया है। हमारा लक्ष्य है कि स्कूल स्तर से ही स्पेस साइंस को शिक्षा में शामिल किया जाए।”
राजकुमार अग्रवाल प्रशासनिक समिति सदस्य, डी.पी. विप्र कॉलेज की उप-प्राचार्य डॉ. मधुसूदन तंबोली, इनक्यूबेशन सेल प्रभारी प्रो. निधिष चौबे और आयोजन समन्वयक प्रो. मनीष तिवारी ने इस आयोजन को क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि इससे छात्रों में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।
संक्षेप में, ‘इग्नाइट इंडिया 2025’ सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को भविष्य की तकनीक से जोड़ने वाला एक मंच है। यह आयोजन राज्य को एयरोस्पेस, ड्रोन और डिफेंस टेक्नोलॉजी के उभरते केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर25/08/2025“बदले की राजनीति का शिकार बना रहा निगम प्रशासन… अवैध प्लॉटिंग से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं : लक्ष्मीनाथ साहू”…
बिलासपुर24/08/2025जश्ने मिलादुन्नबी की आमद पर स्पिन बादशाह वेलफ़ेयर फाउंडेशन का अनोखा जश्न – वृक्षारोपण से दी पर्यावरण संरक्षण की सौगात
Uncategorized24/08/2025फर्जी आर्मी आईडी के सहारे गांजा तस्करी… हत्थे चढ़े दो अंतरराज्यीय तस्कर.. बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…
Uncategorized24/08/2025फरार वारंटियों पर सरकण्डा पुलिस का शिकंजा, 9 युवक गिरफ्तार